Metro Rail Corporation Recruitment: 12Th पास के लिए Vacancy, 1 लाख रुपये तक मिलेगी सैलेरी, यहां करें अप्लाई
Metro Rail Corporation Recruitment: 12Th पास के लिए Vacancy, 1 लाख रुपये तक मिलेगी सैलेरी, यहां करें अप्लाई । मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में मेट्र्रो का कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों शहरों में मेट्रो दौड़ने लगेगी। इसी बीच मध्य मेट्रो रेल कारपोरेशन ने 88 अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रकिया भी शुुरू कर दी गई है, जो कि 31 अगस्त तक चलेगी।
इन पदों पर निकाली वैकेंसी
सुपरवाइजर (आपरेश्न)- 26 पद
सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
शैक्षणिक योग्यता- इन तीनों में से कोई एक
इंजिनीयरिंग में स्नातक या डिप्लोमा
बीएससी आनर्स (फिजिक्स/केमेस्ट्री/ मैथ्स)
बीएससी (फिजिक्स/केमेस्ट्री/ मैथ्स)
सुपरवाइजर (सिगनलिंग एंड टेलीकाम)- 07 पद
सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
शैक्षणिक योग्यता- इन तीनों में से एक में 3साल का इंजीनियर डिप्लोमा
इलेक्ट्रीकल
इलेक्ट्रानिक्स
मैकेनिकल
मैंटेनर- 10 पद
सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और इनमें से कोई एक में आईटीआई
इलेक्ट्रीशियन
इलेक्ट्रानिक्स मशीन
इलेक्ट्रीकल
इलेक्ट्रानिक्स
मैकेनिकल
मैंटेनर Evaluation and Management – 09 पद
सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और इनमें से कोई एक में आईटीआई
इलेक्ट्रीशियन
इलेक्ट्रानिक्स मशीन
सुपरवाइजर (ट्रेक) – 02 पद
सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
शैक्षणिक योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
मैंटेनर (ट्रेक) – 15 पद
सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और आईटीआई
सुपरवाइजर (वर्क्स) – 02 पद
सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
शैक्षणिक योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
मैंटेनर (वर्क्स) – 03 पद
सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और आईटीआई
स्टोर (असिस्टेंट स्टोर)- 02 पद
सैलेरी- 25 हजार से 80 हजार रुपये
शैक्षणिक योग्यता- इंजीनियरिंग में डिग्री
एचआर (असिस्टेंट ह्यूमन रिसाेर्स)- 02 पद
सैलेरी- 25 से 80 हजार रुपये
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन
अकाउंट (असिस्टेंट फाईनेंस) – 02 पद
सैलेरी – 25 से 80 हजार रुपये
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकाम
आवेदन के लिए शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 590 रुपये देना होंगे, जबकि SC, ST और EWS वर्ग के आवेदकों को 295 रुपये देना होंगे।
इन सभी पदों पर कांट्रेट बेसिस पर भर्ती की जाएगी। साथ ही भर्ती के दौरान निर्धारित आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
कैसी होगी भर्ती प्रकिया?
इन पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश भाषा में होगा
न्यूनतम क्वालीफाई मार्क्स
जनरल – 40 प्रतिशत
OBC (NCL), SC, EWS- 30 प्रतिशत
ST- 25 प्रतिशत
आवेदन और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लीक करें