FEATUREDमध्यप्रदेश

थाने में एसआई दबवा रहे थे पैर, वायरल हुआ वीडियो तो पहुंच गए लाइन

टीकमगढ़। जिले के ओरछा थाना में पदस्थ एसआई ने रिपोर्ट दर्ज कराने आए एक फरियादी से अपने पैर दबवाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसकी शिकायत एसपी तक पहुंच गई। एसपी ने तत्काल मामला संज्ञान में लिया और एसआई को लाइन अटैच कर दिया है।

ओरछा थाने में शनिवार को एसआई लीलाधर तिवारी बैठे थे, जहां रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एक फरियादी उनके पास आया तो एसआई ने तत्काल फरियादी से अपने पैर दबवाने की बात कही। एसआई ने कहा कि पहले मेरे पैर दबाओ तब तुम्हारी रिपोर्ट लिखी जाएगी। जिसके बाद फरियादी ने एसआई के पैर दबाना शुरू कर दिए। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसे भी पढ़ें-  Wellcome: भाजपा संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का हुआ सम्मान, सांसदों ने तालियां बजाकर किया स्वागत

Leave a Reply