Viswanatham and Sridhar Cruise: कभी आओ तो यूपी- काशी से प्रयागराज के बीच क्रूज का संचालन, हाउस बोट सहित इन सभी सुविधाओं से लैस होगा क्रूज, Booking Start On October 2023
Viswanatham and Sridhar Cruise: कभी आओ तो यूपी- काशी से प्रयागराज के बीच क्रूज का संचालन, हाउस बोट सहित इन सभी सुविधाओं से लैस होगा क्रूज, Booking Start On October 2023 वाराणसी से संगम नगरी प्रयागराज तक क्रूज का संचालन नवंबर से शुरू हो जाएगा। पर्यटन विभाग और क्रूज संचालकों के बीच करार के बाद संचालन की पूरी तैयारी कर ली गई है। काशी से प्रयागराज के बीच दो क्रूज का संचालन पीपीपी मॉडल पर होगा। सीएनजी संचालित विश्वनाथम और श्रीधर क्रूज का निर्माण गोवा और कोचीन में किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 100 पर्यटकों की क्षमता वाले दोनों क्रूज में पांच सूइट्स होंगे।
रात में ठहरने की सुविधा भी मिलेगी
निचले तल पर उनके ठहरने की सुविधा होगी और ऊपरी तल पर रेस्तरां होगा। विश्वनाथम व श्रीधर क्रूज पर यात्रियों को रात में ठहरने की सुविधा भी मिलेगी। क्रूज के साथ हाउस बोट भी होगा। इसमें सवार होकर यात्री नौकायन का भी अनुभव ले सकेंगे। क्रूज का संचालन रामनगर से राजघाट, कैथी मारकंडेय महादेव धाम और प्रयागराज के बीच किया जाएगा। अक्तूबर से इन दोनों ही क्रूज के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी।
काशी में बढ़ते पर्यटन संभावनाओं को देखते हुए क्रूज सेवा का विस्तार किया जा रहा है। विश्वनाथम और श्रीधर क्रूज बनारस से प्रयागराज व मारकंडेय महादेव धाम की सैर कराएगा। – आरके रावत, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग