Latest

Ladli Bahna Yojna Big Update: रीवा में बंधवाई राखी, सीएम शिवराज ने बहनों को दिया फिर नया तोहफा, खाते में ट्रांसफर किये 1000

Ladli Bahna Yojna Big Update: रीवा में बंधवाई राखी, सीएम शिवराज ने बहनों को दिया फिर नया तोहफा, खाते में ट्रांसफर किये 1000रुपये।रीवा में लाडली बहनों को सीएम शिवराज सिंह ने फिर इस माह 1000 रुपये  खाते में ट्रांसफर किये हैं। बहनो ने भी सीएम  को उपहार स्वरूप राखी भेंट की है।

इसे भी पढ़ें-  Gyaras 2023: 27 नवंबर कोकार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली का उत्सव

और बोलीं-अब मैं भी आर्थिक रूप से सक्षम हो गई हूँ। इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री जी को ह्मदय से धन्यवाद। सीएम शिवराज

आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर बहनों का अभिनंदन किया। बहनों ने राखी भेंट की। मंच पर पहुंचे शिवराज, हाथ जोड़कर लाडली बहनों को नमस्कार किया। शिवराज भैया शिवराज भैया के नारे से गूंजा पंडाल। 1.25 करोड़ बहनों के खाते में 1209 करोड़ रुपये जारी किए। एसएएफ मैदान पहुंचकर लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में मुख्यमंत्री 153 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे।

इसे भी पढ़ें-  Crime मंहगी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, कटनी की बाकल पुलिस ने 14 किलो गांजा सहित एक को पकड़ा