FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

लड़की ने की आपत्तिजनक पोस्ट- पुलिस ने दर्ज की FIR, लगे नारे सिर तन से जुदा

लड़की ने की आपत्तिजनक पोस्ट- पुलिस ने दर्ज की FIR, लगे नारे सिर तन से जुदा। रतलाम पुलिस ने बुधवार रात चौकी के सामने प्रदर्शन कर सिर तन से जुदा के नारे लगाने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। वीडियो व फोटो ग्राफ के माध्यम से आरोपितों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को एक युवती ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसकी खबर फैलने से मुस्लिम समाज के लोगों में रोष फेल गया था। बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग बुधवार रात करीब 10 बजे हाट रोड़ स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे और एफआइआर दर्ज करने की मांग की थी। कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पोस्ट करने वाली लड़की को गिरफ्तार करने तथा उसका मकान तोड़ने की मांग को लेकर चौकी का घेराव कर दिया। वहां जमा भीड़ सिर तन से जुदा के नारे लगाने लगी।

सड़क पर बैठकर सिर तन से जुदा के नारे लगाने लगे

लोगों की मांग थी कि जिसने आपत्तिजनक पोस्ट की है उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच कुछ युवकों ने वहां सर तन से जुदा के नारे लगाना शुरू कर दिए थे तथा सड़क पर बैठकर धरना देखते हुए जाम लगा दिया था।

इसे भी पढ़ें-  JOB: आज 51000 युवाओं को पीएम मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

देर रात करीब 12 बजे खत्म हुआ प्रदर्शन

रतलाम शहर काजी अहमद अली, समाजसेवी इमरान खोकर, पार्षद वसीम अली आदि ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वो धरना देकर नारेबाजी करते रहे। रात करीब 12:15 बजे इमरान खोखर ने एफआईआर कापी दिखाते हुए उसे पढ़कर सुनाया इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

इसे भी पढ़ें-  जन आक्रोश यात्रा से एकता दिखाने कांग्रेस की कोशिश, भाजपा सरकार पर हमला

एसपी बोले- प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  Big Update indian railway श्रमिकों की समस्या को देखते कटनी व रीवा से रेलवे चलाएगा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, देखें टाइमटेबल