katniLatestमध्यप्रदेश

Fire in Katni district hospital कटनी जिला अस्पताल में फिर लगी आग

Fire in district hospital

कटनी जिला अस्पताल में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सुचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और अस्पताल स्टाफ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे। मिली जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल के एक्सरे रूम के AC आउट यूनिट में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। वहीं अस्पताल स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की सुचना मिलते ह कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और अब तक घटनास्थल पर ही मौजूद है। आपको बता दें कि कुछ माह पहले बच्चों के आईसीयू में भी आग लग गई थी। बीते दिन जनरेटर रूम में भी आग लग गई थी। आज लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें-  Ujjain Rape Case हजार सीसीटीवी फुटेज किए चेक, ऑटो ड्राइवर निकला आरोपित, CM बोले कठोरतम दण्ड मिलेगा

news updating…