FEATUREDमध्यप्रदेश

सतना कपड़ा व्‍यापारी गिरफ्तार, अपनी दुकान की महिला कर्मचारी का किया रेप

सतना कपड़ा व्‍यापारी गिरफ्तार, अपनी दुकान की महिला कर्मचारी का किया रेप  । बेरोजगारी और मजबूरी का फायदा उठाकर एक दुकानदार ने अपनी महिला कर्मचारी के साथ दुष्‍कर्म किया। वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने लगा, लेकिन जब सब्र का बांध टूटा तो महिला कर्मचारी पुलिस के पास जा पहुंची। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्‍कर्म के आरोपित कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें-  Bharat In Action Mode: विदेश में छिपे 19 आतंकियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी, NIA ने तैयार की List

 

सेल्स गर्ल को झांसे में लेकर उसके साथ 8 माह पहले दुष्कर्म किया

मैहर पुलिस ने महिला कर्मचारी के साथ दुष्‍कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में अश्वनी जिवानी उम्र 45 वर्ष निवासी मैहर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपित अश्वनी जिवानी की मैहर के कटरा बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। उसने 20 वर्षीय सेल्स गर्ल को झांसे में लेकर उसके साथ 8 माह पहले दुष्कर्म किया था।

इसे भी पढ़ें-  Katni Crime दामाद दुकान खोलने ससुराल से उधार लेकर आया था 5 लाख, मकान में सेंध लगाकर चोरों ने कर दिया पार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्लैकमेल करने के लिए कहा कि अश्लील वीडियो क्लिप्स हैं

युवक ने सेल्स गर्ल को यह कहते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया कि उसके पास अश्लील वीडियो क्लिप्स हैं जिन्हें वह वायरल कर देगा। वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर उसने सेल्स गर्ल के साथ पिछले 8 महीनों में कई बार दुष्कर्म किया।

लोक लाज के भय से युवती खामोश रही

लोक लाज के भय से युवती भी खामोश रह कर उसकी ज्यादतियां सहती रही लेकिन जब पानी सिर के ऊपर हो गया तो युवती ने हिम्मत कर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों के साथ उसने थाना पहुंच कर अश्वनी जिवानी की करतूतें पुलिस को बताई और शिकायत दर्ज कराई। मैहर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें-  Congress की सरकार बनते ही BJP सरकार की योजनाओं को बंद कर देंगे: कमलनाथ