OMG इस नकली कलेक्टर ने तो देश के असली गृहमंत्री से भी मुलाकात कर ली
OMG एक युवक ने नकली आईएएस मतलब कलेक्टर बन कर न सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाया बल्कि देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी भेंट कर ली। है न गजब, यह कोई फिल्मी स्टोरी नहीं नरसिंहपुर जिले से पकड़े गए एक नकली कलेक्टर की असली कहानी है। आइये जानते हैं।
फोटो के साथ छेड़छाड़ कर खुद को नरसिंहपुर का कलेक्टर बताने वाले फर्जी आइएएस अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंटरनेट मीडिया ने आरोपित ने फोटो डाला जिसमें वह पूर्व कलेक्टर रिजु बाफना से कार्यभार ग्रहण करते हुए नजर आ रहे है। जैसे ही यह पोस्ट कलेक्टर नरसिंहपुर ने देखी, तो उन्होेने जांच कराई, तो पता चला कि युवक शास्त्री नगर का रहने वाला है।
जबलपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मंगलवार को जबलपुर पुलिस ने आरोपित को पकड़ा, तो उसके मोबाइल पर कई ऐसे फोटो मिले हैं जिसमें वह केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते नजर आ रहा है। ये सभी फोटो विशेष तकनीक से एडिट कर तैयार किए गए हैं। पुलिस पता लगा रही है कि आरेापित फर्जी अफसर बनकर क्या कर रहा था।
बरगी पुलिस ने बताया कि मूलत: गोंदिया निवासी राहुल गिरी (28) ने बीएससी की पढ़ाई की है। वह आइएएस अफसर बनना चाहता था। आर्थिक कारणों के चलते वह पढ़ाई नहीं कर सका। कुछ समय पूर्व वह जबलपुर आ गया। यहां शास्त्री नगर में एक किराए के मकान में रहने लगा।
उसने अपने मोबाइल फोन पर विभिन्न फोटो एडिटिंग करने वाले एप्प के जरिए अपनी फोटो को एडिट किया। एक फोटो में जहां वह नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा नजर आया, तो वहीं एक फोटो में उसे एक आईएएस अफसर द्वारा गुलदस्ता देते हुए नजर आया। उसने गृह मंत्री के साथ भी अपनी फोटो एडिट की।
जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। वायरल फोटो कलेक्टर नरसिंहपुर रिजु बाफना के पास पहुंची। उन्होने अपने स्तर पर जांच कराई, तो पता चला कि जिस आईपी एड्रेस से यह फोटो वायरल किए जा रहे हैं, वह जबलपुर के शास्त्री नगर से संचालित हो रहा है। यह जानकारी कलेक्टर नरसिहंपुर ने जबलपुर पुलिस को दी। जिसके बाद तिलवारा थाने की पुलिस ने फर्जी आईएएस राहुल गिरी को गिरफ़्तार किया।
राहुल गिरी के गिरफ्तार होने की जानकारी नरसिंहपुर कलेक्टर बाफना ने गोटेगांव तहसीलदार को जबलपुर भेजा। वे देर शाम तिलवारा थाने पहुंचे। जहां राहुल गिरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। गोटेगांव तहसीलदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल गिरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
आरोपित राहुल गिरी ने खुद की फोटो को एडिट कर कलेक्टर नरसिंहपुर बताया इसके साथ ही उसकी कई और तस्वीर इंटरनेट मीडिया के जरिए पुलिस को मिलीं। आरोपित राहुल पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।