jabalpurLatestमध्यप्रदेश

Indian Railway IRCTC 09 अगस्त को संतरागाछी-जबलपुर एवं 10 अगस्त को जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस निरस्त

Indian Railway IRCTC रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर मण्डल में सक्ती रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य के चलते प्री एनआई/एनआई प्रोग्राम के तहत उस मार्ग से गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी कार्य के चलते पमरे से ओरजिनेट/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेंगी।

इसे भी पढ़ें-  OMG तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट से निकाला गया ईयरफोन, रखड़ियां, नट बोल्ट, वार्शल, लॉकेट, पेच

दिनांक 09.08.2023 को संतरागाछी से जबलपुर के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफ़र एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। इसी कड़ी में दिनांक 10.08.2023 को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से भी निरस्त रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

इसे भी पढ़ें-  Big Update indian railway श्रमिकों की समस्या को देखते कटनी व रीवा से रेलवे चलाएगा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, देखें टाइमटेबल