Parliament LIVE: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी बैठक में मौजूद
Parliament LIVE:
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी बैठक में मौजूद पीएम मोदी भी बैठक में मौजूद संसद के निचले सदन लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इससे पहले संसद भवन में भाजपा के संसदीय दल की बैठक हो रही है। पीएम मोदी भी इस बैठक में शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष के सवालों का सामना करने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि आज से लेकर तीन दिनों तक यानी 10 अगस्त तक लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। जिसमें सरकार के मुखिया होने के नाते पीएम मोदी विपक्ष के सवालों के जवाब देंगे। इस दौरान मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले विपक्ष की बैठक
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले विपक्षी गठबंधन भी बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की रणनीति बनाई जाएगी। बता दें कि भाजपा की भी संसदीय दल की बैठक हो रही है
अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की तरफ से पहले राहुल गांधी बोलेंगे
कांग्रेस के लोकसभा में चीफ व्हिप के सुरेश ने बताया कि ‘आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर पहले राहुल गांधी बोलेंगे। हमारा मुद्दा केवल मणिपुर है। प्रधानमंत्री ने अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। हम लगातार मांग कर रहे हैं कि वह संसद आएं और मणिपुर के हालात पर बयान दें लेकिन वह तैयार ही नहीं हैं। इसलिए हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। बेशक, हमारे पास बहुमत नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री प्रतिक्रिया दें।’
संसद भवन में भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू