मध्यप्रदेश

हनीमून के लिए साथ गई पत्नि भाग गई

जयपुर के झोटवाड़ा पुलिस थाने में पति की ओर से अपनी नवविवाहित पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है हनीमून के लिए साथ गई पत्नि भाग गई  मामले की इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर, सब इंस्पेक्टर बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि भोपाल, मध्य प्रदेश से एक नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने के लिए जयपुर आया था। यहां दिनांक 5 अगस्त को सुबह 10:00 बजे झोटवाड़ा स्थित चौमूं पुलिया के पास एक होटल में रूम लिया। दोपहर 12:00 बजे आमेर घूमने के लिए निकले।

इसे भी पढ़ें-  NKJ यार्ड में बेपटरी हुआ इलेक्ट्रिक इंजन, रेल यातायात प्रभावित नहीं

पत्नी कमरे में थी और पति होटल के नीचे टैक्सी ड्राइवर से किराए की बात कर रहा था। जब पति होटल के कमरे में पहुंचा दो नवविवाहित पत्नी गायब थी। मोबाइल पर रिंग जा रही थी परंतु रिसीव नहीं हो रही थी। पति ने होटल के स्टाफ से पूछताछ की। CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग में नवविवाहिता भागते हुए नजर आए।

जयपुर के झोटवाड़ा पुलिस थाने में पति की ओर से अपनी नवविवाहित पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस रिकॉर्ड में युवक की उम्र 24 वर्ष, युवती की उम्र 22 वर्ष दर्ज कराई गई है।

इसे भी पढ़ें-  Katni Breaking संडरसन माइंस की दुर्घटना में गई एक युवक की जान, खदान में गिरकर चकनाचूर हुआ था दस चका ट्रक

शिकायतकर्ता दूल्हे ने बताया है कि 29 जुलाई को उनकी शादी हुई थी। इन 7 दिनों में उसकी तरफ से कभी ऐसा नहीं कहा गया कि वह इस रिश्ते से खुश नहीं है। पुलिस और परिवार उसकी तलाश कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि, हनीमून पर आई पत्नी होटल रूम से अपने पति को छोड़कर अचानक कहां और क्यों भाग गई।

इसे भी पढ़ें-  कृषक मित्र योजना के फार्म भरवाने का शुभारंभ तथा युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण करेंगे CM