Pushpa Film: फिल्मी स्टाइल में व्यारमा नदी में बहाकर ले जा रहे थे सागौन की लकड़ी
Pushpa Film: फिल्मी स्टाइल में व्यारमा नदी में बहाकर ले जा रहे थे सागौन की लकड़ी । सगौनी रेंज अंतर्गत व्यारमा नदी में रविवार की रात माफिया सागौन की लकड़ियों को बहाते हुए ले जा रहे थे जिसे वन विभाग ने जब्त कर लिया है। हालांकि आरोपित नहीं पकड़े गए जिनकी तलाश में पुलिस जंगल में घूम रही है। जिले के सगौनी वन परिक्षेत्र अधिकारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बर्रट के पास मेहगुवान गांव में कुछ लोग सगौन की लकड़ी काटकर व्यारमा नदी से बहाकर ले जा रहे हैं।
मौके से सगौन के 6 लट्ठा जब्त किए
सूचना प्राप्त होती ही डीएफओ एमएस उइके को सूचना दी गई और उनके निर्देश पर टीम गठित कर वन कर्मी नदी में पहुंचे। जहां मौके से सगौन के 6 लट्ठा जब्त किए गए। जिसे देर रात वनचौकी सलैया में लाकर रखा गया है। बर्रट्ट,जोगी डाबर, ग्वारी और मादो गांव में आरोपितों की तलाश की जा रही है। कुछ लकड़ी 2 से 3 महीने पुरानी बताई जा रही है और कुछ लगभग 5 दिन पुरानी कटी हुई प्रतीत हो रही है। अभी अज्ञात आरोपितों के खिलाफ भारतीय वन अधिनयम के तहत मामला पंजीकृत करके जांच में लिया गया है।
व्यारमा नदी में लकड़ी बहाकर लाई जा रही थी
कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी सगोनी अखिलेश चौरसिया के साथ जगदीश प्रसाद समदरिया, ज्ञानप्रकाश अहिरवाल, बलवंत सिंह कुशराम, दुर्गेश अहिरवाल, प्रेम सिंह राही, संजय अहिरवाल, दिलीप रजक, लोक सिंह एवं वन परिक्षेत्र सगोनी के सुरक्षा श्रमिक मौजूद रहे। डीएफओ एमएस उइके ने बताया कि व्यारमा नदी में यह अवैध लकड़ी बहाकर लाई जा रही थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।