Beti Pdao Beti Bchao बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेस्डर रेसलर रानी राणा को दहेज के लिए घर से निकाला
Beti Pdao Beti Bchao बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेस्डर रेसलर रानी राणा को दहेज के लिए घर से निकाला अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान रानी राणा से मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
अगस्त 2020 में हुई थी प्रिंस से शादी, खुद को बताया था जिम ट्रेनर।30 मई को ससुराल से निकाले जाने के बाद रानी राणा अपने मायके में रह रही थी।
Wrestler Rani Rana: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेसलिंग में ग्वालियर और पूरे देश का नाम रोशन करने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान रानी राणा को उनके ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया, उनसे मारपीट की और घर से भी निकाल दिया।
रानी राणा ग्वालियर जिला प्रशासन की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेस्डर भी हैं। महिला पहलवान की शिकायत पर मुरार थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है।
अगस्त 2020 में हुई थी प्रिंस से शादी
अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ग्वालियर के हस्तिनापुर स्थित जखारा गांव की रहने वाली रानी राणा का एक मकान मुरार स्थित सुरैयापुरा में भी है। रानी राणा की शादी 11 अगस्त 2020 को मुरार स्थित सुदामापुरी में रहने वाले प्रिंस राणा से हुई थी। प्रिंस राणा जिम ट्रेनर हैं। शादी के कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद रानी के पति प्रिंस और अन्य ससुरालीजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी।
पति प्रिंस को खुद की जिम खोलनी है
यह लोग रानी को टोकते थे, जबकि रानी के स्वजनों ने 10 लाख रुपये का सामान दहेज में दिया था। इसके बाद भी यह लोग दहेज की मांग करते थे। प्रिंस कहता था कि वह जिम ट्रेनर है। उसे खुद की जिम खोलनी है। इसके लिए उसे पांच लाख रुपये चाहिए। जब रानी ने रुपये देने से इन्कार कर दिया तो 30 मई को उसने मारपीट की। इसके बाद रानी को घर से निकाल दिया। रानी इसके बाद से अपने मायके में रह रही थी। रानी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।
कई पदक दिला चुकी हैं रानी राणा
महिला पहलवान रानी राणा भारत की ओर से कई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशीप खेल चुकी हैं। अंडर-23 वर्ग के 55 किलो प्रतियोगिता में नेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट के दौरान गोल्ड जीता था। इसी तरह कई अन्य प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए।