संजय पाठक ने सलैया कोहरी में लगाई चौपाल, किए भूमिपूजन लोकार्पण, कहा- हमने विकास किया इसलिए जनता का आशीर्वाद भी हमारे साथ
Sanjay Pathak कल देर शाम विधायक संजय पाठक ने कैमोर मंडल के ग्राम पंचायत सलैया कोहरी में एक करोड़ से अधिक राशि के नलजल योजना, बाउंड्री वॉल सहित अन्य कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण किए।
कल 8 अगस्त को विकास पर्व के तहत 5 करोड़ की सौगातें देगे संजय पाठक
इस दौरान उन्होंने ग्राम के बीच चौपाल लगाकर ग्रामीणों से ग्राम एवं क्षेत्र के विषयों को लेकर संवाद किया । अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि आज विजयराघवगढ़ विकास कार्यों के मामले में सबसे आगे रहने वाली विधानसभा है । क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र विकास के लिए जो भी सोचा जो भी मांगा उसे हमारी सरकार ने पूरा किया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने विधानसभा को तीन तीन बायपास रोड दिए है आज सलैया कोहरी में नलजल योजना का लोकार्पण हुआ है जिससे हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचने लगा है मैं गांव के आदिवासी मोहल्ले में बड़ा सामुदायिक भवन निर्माण एवं एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने को स्वीकृति दे रहा हूं ।
मैंने एवं हमारी सरकार ने आपकी हर तरह के कार्यों योजनाओं से सेवा की है इसलिए एक बार पुनः आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का अधिकार है । पिछले साढ़े चार सालों में विपक्ष का कोई नेता आपके पास नहीं आया होगा जब करोना काल था तब भी हमारे ही कार्यकर्ता आपकी मदद करने आए थे ।हमारी सरकार ने आपको मुफ्त अनाज का वितरण किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुधा कोल,उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष अंकुर गौवर, जिला पंचायत सदस्य सुनीता पटेल,जनपद पंचायत सदस्य मिथलेश बागरी, सरपंच आरती बर्मन , मनीष मिश्रा, पप्पू शर्मा, संतोष केवट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विकास पर्व के तहत कल 5 करोड़ की मिलेगी सौगातें
विधायक संजय पाठक कल विकास पर्व के तहत कल 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे ग्राम बनगवां में बिल्हा मोड़ से बनगवां तक 2 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाली विकास की सड़क का भूमिपूजन करेगे । इसी तरह दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत डोकरिया में 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र एवं 10 लाख के सामुदायिक भवन का विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन करेंगे। इस क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र न होने के कारण क्षेत्रवासियों द्वारा अधिकतर समय लो वोल्टेज बिजली रहने की बात पिछले दिनों बताई गई थी जिस पर श्री संजय पाठक द्वारा अधिकारियों को यहां एक विद्युत उपकेंद्र खोलने के लिए निर्देशित किया था। इसके साथ ही विधायक संजय पाठक बरही नगर परिषद द्वारा शाम 4 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होकर नगरवासियों को सौगातें प्रदान करेंगे ।
You must be logged in to post a comment.