Latest

Maihar Railway Station: मैहर रेलवे स्टेशन के लिए 21.4 करोड़ की योजना का शिलान्यास

Maihar Railway Station: मैहर रेलवे स्टेशन के लिए 21.4 करोड़ की योजना का शिलान्यास मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है। सतना लोकसभा क्षेत्र में मैहर रेलवे स्टेशन को योजना में शामिल किया गया है।
। आजादी के अमृत महोत्सव एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारत में रेलवे व्यवस्था को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्बारा कई सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा रहा है।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश वासियों को संबोधित किया।

मैहर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 21.4 करोड़ की योजना का सतना सांसद गणेश सिंह के करकमलों से शिलान्‍यास किया गया। इस अवसर पर सतना सांसद गणेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की।

इसे भी पढ़ें-  विजयराघवगढ़ : यश पाठक के मार्गदर्शन पर सभी 6 मंडलों मे गणेश प्रतिमा स्थापित

 

भारत के इतिहास में ऐतिहासिक दिन

आज भारत के इतिहास में याद रखने वाला ऐतिहासिक दिन साबित होगा‌। जहां देश भर में एक साथ 508 रेलवे स्टेशनों को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। नागरिकों को इन रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का एक ड्रीम प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले हैं ऐसा आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है ।

 

मैहर के चयन के लिए धन्यवाद ज्ञापित

रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के लिए एक बड़ी योजना में एक मुस्त 25 हजार रुपये करोड़ की लागत से पूरे देश के स्टेशनों को जहां पर यात्रियों के आने जाने का घनत्व ज्यादा है, जहां पर व्यापारिक, धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से जो स्टेशन चिन्हित किए गए है उसमें हमारे पश्चिम मध्य रेलवे के 36 रेलवे स्टेशनों का चयन हुआ है। राजस्थान के कोटा को हम अलग रखें तो मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है। सतना लोकसभा क्षेत्र में मैहर रेलवे स्टेशन को योजना में शामिल किया गया है जिसके लिए मैहर के समस्त नागरिकों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पियूष गोयल धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इसे भी पढ़ें-  जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से ‘‘कॉम्बिंग गश्त" में हुई प्रभावी कार्रवाई

यात्रा के लिए सोचना पड़ना था

इस अवसर पर सिंह ने बताया की हाल ही में भोपाल के स्टेशन का नाम हबीबगंज था जिसका रानी कमलापति नामकरण कर के विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया गया वह देश का पहला रेलवे स्टेशन था जिसका प्रधानमंत्री ने स्वयं लोकार्पण किया था। आज भारतीय रेलवे दुनिया के मुकाबले के लिए खड़ी हो गई है । सन् 2014 के पहले रेलवे के स्थिति देख कर लोगों को यात्रा करने के बारे में सोचना पड़ता था। आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी रेलवे स्टेशनों में साफ सफाई देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के गणेश चौक में विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, देखें फोटो

 

यह मिलेंगी सुविधाएं

मैहर रेलवे स्टेशन के पीछे वाले रास्ते का चौड़ीकरण किया जाएगा। वहां पर एक मुख्य द्बार बनाया जायेगा ताकि उस तरफ से आने वाले यात्रियों को असुविधा न हो । इसके साथ ही प्लेटफार्म का विस्तार भी बनाया जाएगा। जिसमें आधुनिक लिफ्ट और एसीलेटर भी लगाए जाएंगे। जिसका फायदा दिव्यांग और वृद्ध लोगों को मिल सकेगा। इसी तरह प्लेट फार्म में फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी साथ ही सफाई व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे।