MD Alert आज से मिल सकती है इन जिलों में बारिश से राहत
MD Alert जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर बिहार पहुंच गया है। इससे कुछ जिलों को बारिश से राहत मिलेगी।
मानसून की गतिविधियों में आएगी कमी
उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है। वर्तमान में यह मौसम प्रणाली हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बिहार पर सक्रिय है। मानसून द्रोणिका भी इसी चक्रवात से होकर मणिपुर तक जा रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन दो मौसम प्रणालियों के असर से सोमवार को रीवा, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं झमाझम वर्षा हो सकती है। शेष संभागों के जिलों में बादल बने रह सकते हैं। साथ ही छिटपुट बौछारें पड़ने की भी संभावना है।
इन स्थानों पर हुई बारिश
उधर, रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जबलपुर में 23, नौगांव में 22, दमोह में 11, पचमढ़ी में सात, मलाजखंड में छह, सागर में चार, उमरिया में तीन, खजुराहो में 2.6, रतलाम एवं खंडवा में दो, बैतूल एवं नर्मदापुरम में एक, मंडला में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। भोपाल एवं उज्जैन में बूंदाबांदी हुई।
हालांकि, मानसून ट्रफ के बनारस से होकर गुजरने के कारण रीवा एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं सोमवार को भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के शेष संभागों में आंशिक बादल बने रहेंगे। कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें भी पड़ सकती हैं। मंगलवार से मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगी। धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगेगी।