FEATUREDधर्म

घी नहीं जहर खा रहे हैं: 100 ग्राम परफ्यूम से तैयार होता है 30 किलो माल, 90 रुपये आता है खर्च, 650 में है बिकता

घी नहीं जहर खा रहे हैं: 100 ग्राम परफ्यूम से तैयार होता है 30 किलो माल, 90 रुपये आता है खर्च, 650 में है बिकता असली के नाम पर नकली घी बना रहे व्यापारी को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी ने चार दिन के रिमांड के दौरान जो खुलासा किया है वह देशी घी के नाम पर ब्रांड पर भरोसा कर रहे लोगों को चौकाने के लिए काफी है। आरोपी ने पुलिस के सामने नकली माल को देशी घी की तरह तैयार करके दिखाया।

आरोपी द्वारा तैयार किया गया नकली रसायन खुशबू के मामले में असली देशी घी को भी मात दे रहा था। यही खुशबू है जिससे लोग असली और नकली की पहचान नहीं कर पाते। आरोपी ने बताया नकली घी तैयार करने में मात्र 100 ग्राम परफ्यूम से 30 लीटर नकली देशी घी तैयार किया जा सकता है। बाजार में इसे वह आसानी से 650 रुपये किलो तक बेच रहा था।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 टीम ने पल्ला थाना इलाके से नकली घी बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। मौके से संचालक बलदेव गोयल को गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया। इस दौरान बलदेल ने बताया वह दिल्ली से अलग-अलग ब्रांड की पैकिंग खरीद कर लाता है। यहां से ही वह नकली को असली जैसा बनाने वाली खुशबू से भरा स्प्रे (परफ्यूम) भी लाता है। सारा खेल इस खुशबू का ही है।

इसे भी पढ़ें-  CM Yogi Dream Project: विंध्य कॉरिडोर परिसर में पान-गुटखा खाने पर लगा प्रतिबंध, पकड़े जाने पर खैर नहीं

नकली देशी घी बनाने के दौरान 15 लीटर रिफाइंड, 15 लीटर वनस्पति घी को गर्म करके आपस में मिला लिया जाता है। गर्म करने के दौरान ही करीब 100 ग्राम खुशबू को मिला दिया जाता है, ठंडा होने के बाद देशी घी तैयार। इसे अलग अलग ब्रांड की पैकिंग में पैक करने के बाद आसानी से बाजार में बेच दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें-  Pitru Paksha 2023 पितृपक्ष पूर्वजों को समर्पित पक्ष, पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं, जानिए श्राद्ध तिथियां

यू ट्यूब से सीखा था नकली घी बनाना

आरोपी ने पुलिस को बताया उसने यू ट्यूब पर नकली घी बनाना सीखा था। पहले घर पर ही कम मात्रा में तैयार कर कुछ लोगों को खिलाया। मामला पकड़ में न आने पर इसे बड़े स्तर पर शुरू कर दिया। आरोपी का दावा है कि नकली घी में डाली जाने वाली कृत्रिम खुशबू की चार साल तक भी नहीं जाती।

इसे भी पढ़ें-  SBI Festive Season Loan Offer: स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों दी खुशखबरी, जनवरी 2024 तक नहीं लगेगी प्रोंसेसिंग फीस; SBI ने किया X पर एलान

आरोपी पिछले करीब नौ माह से सूर्या कॉलोनी स्थित सेहतपुर के गली नंबर-8 में फैक्टरी चला रहा था। पुलिस को रेड के दौरान मौके से मधुसूदन, आनंदा व पतंजली सहित कई नामी कंपनियों के ब्रांड के तैयार व खाली पैकेट मिले थे।

आरोपी इन्हें असली बताकर बाजार में खुलेआम बेच रहा था। जांच में सामने आया आरोपी ने अपना नेटवर्क दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, राजस्थान, गुरुग्राम, पलवल, सोनीपत तक फैला रखा था। पुलिस केस से जुडे अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।