Amrit Bharat Station पीएम मोदी ने किया कटनी के तीनों रेल स्टेशनों के पुनर्विकास का भव्य शुभारंभ
Amrit Bharat Station मुख्य स्टेशन में विधायक संजय पाठक, मुड़वारा में संदीप जायसवाल, साउथ स्टेशन में प्रणय पांडे के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
9 सालों में जो काम हुए वह कई देशों के पूरे रेल नेटवर्क जैसे
भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के की दिशा में पिछले 9 सालों में जो काम हुए वह कई देशों के पूरे रेल नेटवर्क जैसे हैं। जल्द ही भारत की सभी रेल लाइन इलेक्ट्रिक होंगे। अमृत स्टेशन देश के नागरिकों के लिए सुविधाजनक होने के साथ देश की विरासत को भी संवारने वाले बनेंगे। यह विचार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटनी सहित 508 रेल स्टेशन के पुनर्विकास का वर्चुअल शुभारंभ करते व्यक्त किये। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग हमारे हर विकास के कार्य का विरोध करते हैं। लेकिन हमने नकरात्मक राजनीति से ऊपर उठकर हम सकरात्मक राजनीति के साथ सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करने जी जान से जुटे हैं। रेलवे रोजगार का जरिया बनी है। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर से लाखों युवाओं को जॉब मिली है। 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेंगे। यह बदलते भारत की तश्वीर है। आज इस कार्यक्रम में स्वतन्त्रा सेनानी भी हमें आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हैं। यह हमारे लिए आशीर्वाद के समान है।
हमारी सरकार ने बदली विकास की परिकल्पना: संजय पाठक
मुख्य स्टेशन में पुनर्विकास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे विकास की कल्पना को हम साकार होते देख रहे है। रेलवे स्टेशन इसका उदाहरण है जहां हर बड़े छोटे लोग पहुंचते हैं। जिन्हें सुविधाओं की दरकार रहती है। आज मध्यप्रदेश में रानी कमलापति स्टेशन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ रेल स्टेशन है। यह हम सभी को गौरव देता है। ऐसे ही स्टेशन बनें जहां हर सुविधा मौजूद हो इसी कल्पना को साकार किया जाएगा कटनी के तीनों स्टेशन कुछ ही समय पश्चात यह सपना हम साकार होते देखेंगे। इसके पूर्व स्टेशन में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिससे विधायक श्री पाठक ने खूब सराहा।
हम सभी को रेलवे की उच्च स्तरीय सुविधा दी प्रधानमंत्री मोदी जी ने: प्रणय पांडे
साउथ रेल स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते विधायक प्रणय पांडे ने कहा कि महज कुछ वर्षों में देश के अनेक रेलवे स्टेशनों में जो सुविधा हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र की भाजपा सरकार ने दी वह अनुकरणीय है। देश मे रेल सेवा ऐसी सुविधाजनक भी हो सकती है यह किसी ने सोचा भी नहीं था। आज यह सपना सच होते दिख रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना से स्टेशनों की कायाकल्प की नई राह खुलेगी।
मुड़वारा सहित कटनी के सभी रेल स्टेशन विकास का बेहतरीन उदाहरण: सन्दीप जायसवाल
मुड़वारा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक संदीप जायसवाल ने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना से कटनी के तीनों स्टेशन में विश्वस्तरीय सुविधा तथा इसे सुंदर रूप में देखने का हमें सौभाग्य प्राप्त होगा। कटनी में बीते 9 साल में ही जिस तेज गति से स्टेशनो का कायाकल्प हुआ वह अद्वतीय उदाहरण है। आज मेन स्टेशन हो या फिर नव निर्मित साउथ और मुड़वारा जो सुविधाओं की जरूरत है वह स्टेशनों में मिल रही है इसे और अधिक प्रभावी बनाने में अमृत भारत स्टेशन योजना मील का पत्थर बनेगी। तीनों स्टेशनों में भाजपा पदाधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कटनी-मुडवारा-साऊथ तीनों रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास के लिये 72करोड होगे खर्च
मध्य रेल के 36 स्टेशनों का लगभग 1125 करोड़ से होगा पुनर्विकास देश भर के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया जाना है मध्य प्रदेश के 34 से अधिक रेलवे स्टेशन इस योजना में शामिल किए गए पश्चिम मध्य रेल के 36 रेलवे स्टेशनों का लगभग 1125 करोड रुपए से पुनर्विकास होगा पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के 11 भोपाल मंडल के 11 एवं कोटा मंडल के 14 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए।
ये होगा स्टेशनों में विकास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास एवं सुविधाओं में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं रेलवे स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण स्टेशन प्रवेश द्वार का विकास हाई लेवल प्लेटफार्म का प्रावधान प्लेटफार्म कवर ओवरसेट की सुविधा रेलवे स्टेशन भवन के अग्रभाग का सौंदर्यीकरण स्थानी कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन की आंतरिक साज-सज्जा 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ प्रतीक्षालय ओं का विकास स्टेशन बनेंगे दिव्यांग फ्रेंडली हर स्टेशन पर होगा दिव्यांग शौचालय एवं रैंप शौचालयों का उन्नयन साइन बोर्ड उन्नत फर्नीचर द्वितीय प्रवेश द्वार का उन्नयन कटनी स्टेशन में ₹30 करोड की अनुमानित लागत से विकास कार्य किए जाएंगे इसके अलावा कटनी मुड़वारा स्टेशन को 22 करोड़ से विकसित किया जाएगा कटनी साउथ स्टेशन को 20.6 करोड़ से विकसित किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.