FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

MP: 10 जिलों के भूजल में यूरेनियम की मात्रा अधिक, बीमारी का बढ़ा खतरा

MP: 10 जिलों के भूजल में यूरेनियम की मात्रा अधिक, बीमारी का बढ़ा खतरा मध्य प्रदेश के 10 जिलों के कई क्षेत्रों के भूजल में यूरेनियम नामक तत्व की मात्रा अधिक मिली है। इससे इस पानी का पेयजल के रूप में प्रयोग होने से लोगों में बीमारी का खतरा बढ़ गया है।

केंद्रीय भूजल बोर्ड की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। यूरेनियम की अधिक मात्रा वाला पानी पीने से लोगों में किडनी, लिवर खराब होने और कैंसर होने की आशंका बढ़ गई है।

ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र के भूजल में यूरेनियम की मात्रा सबसे अधिक मिली है। केंद्रीय भूजल बोर्ड के अधिकारियों का यह भी कहना है कि भूजल में यूरेनियम की अधिक मात्रा होने पर वन्यजीव भी प्रभावित होंगे। अधिकारियों के अनुसार भूजल में यूरेनियम प्रदूषण की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए आगामी वर्षों में गहन और व्यवस्थित अध्ययन किया जाना प्रस्तावित है।

इसे भी पढ़ें-  Lokayukta Raid: रंगे हाथों रिश्वत लेने पर निलंबित पटवारी पर गिरी गाज, पहले बर्खास्त अब 4 साल सश्रम कारावास, Zero Tolerance

मध्य प्रदेश के भूजल में यूरेनियम से प्रदूषण के संदर्भ में अंतिम निष्कर्ष गहन और व्यवस्थित अध्ययन पूर्ण होने के बाद ही लिया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण मंडल भी नहीं करता यूरेनियम की जांच विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य अंतरराष्ट्रीय नियामक एजेंसियों ने पीने के पानी में यूरेनियम के लिए 30 माइक्रोग्राम प्रति लीटर का मानक निर्धारित किया है।

 

प्रदूषण नियंत्रण मंडल नहीं करता परीक्षण

हालांकि भारत मानक ब्यूरो द्वारा तैयार किए गए देश के राष्ट्रीय पेयजल मानकों में यूरेनियम शामिल नहीं है। राज्य का प्रदूषण नियंत्रण मंडल भी भूजल में यूरेनियम की मात्रा का परीक्षण नहीं करता है। प्रदेश में पानी में फ्लोराइड की अधिकता वाले 15 जिले प्रदेश में पानी में फ्लोइराइड की अधिकता वाले 15 जिले हैं। यहां राष्ट्रीय फ्लोराइड नियत्रंण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-  Singham Again : फिर दिखेगी अजय करीना की जोड़ी, सिंघम अगेन में साथ नजर आएंगे दोनो

 

इतनी मात्रा हो जाती है सेहत के लिए घातक

पानी में 1.1 पीपीएम यानी पार्ट पर मिलियन मात्रा फ्लोराइड की पाए जाने पर वह मानव शरीर के लिए हानिकारक हो जाती है। इससे खास तौर पर बच्चों के दांत और हड्डियों में फ्लोरोसिस नामक बीमारी हो जाती है। इसमें सबसे ज्यादा बच्चे ही प्रभावित हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  BJP 2nd List 28 नए चेहरे, तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काटे, मंशा सिर्फ एक जीत

 

ब्लाक या गांव-

यूरेनियम (प्रति लीटर में माइक्रोग्राम)

बालाघाट

कटंगी ब्लाक का कटेधरा

30.711

बैतूल

बैतूल

108.134

बैतूल

बैतूल–खेडी

39.402

छतरपुर

बिजावर ब्लाक का गुलगंज

47.453

छतरपुर

कुर्री

39.870

दतिया

भांडेर

32.870

दतिया

दतिया

96.716

दतिया

इमलिया

51.902

ग्वालियर

घाटीगांव

233.910

ग्वालियर

डबरा ब्लाक के टेकनपुर

58.497

झाबुआ

थांदला

75.001

पन्ना

शाहनगर ब्लाक का कौनखेड़ा

37.0

रायसेन

औबेदुल्लागंज ब्लाक का मेंडवा

51.323

सिवनी

केवलारी का धांगड़ा

203.303

सिवनी

कुरई ब्लाक का खवासा

61.394

शिवपुरी

पिछोर ब्लाक का डोला

79.07