व्यापार

Gold-Silver Price: चांदी 2350 रुपये लुढ़की और सोना 350 रुपये सस्ता

Gold-Silver Price: चांदी 2350 रुपये लुढ़की और सोना 350 रुपये सस्ता सराफा बाजार में इन दिनों पारपंरिक व नए फैशनेबल गहनों की तुलना में लाइटवेट ज्वेलरी काफी पसंद किए जा रहे है। कारोबारियों का कहना है कि लाइटवेट ज्वेलरी लोगों के बजट में होने के साथ ही आकर्षक और मजबूत भी होते है,इसके चलते ही ग्राहक काफी पसंद करते है। इन दिनों बीते चार दिनों में ही चांदी 2350 रुपये लुढ़क गई है,वहीं सोना भी 350 रुपये सस्ता हुआ है।

सराफा के जानकारों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा,हालांकि अभी कोई विशेष तेजी-मंदी की संभावना नहीं है। सराफा के जानकारों का कहना है कि अभी खरीदारी का काफी अच्छा मौका है क्योंकि अभी दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का दौर है और कभी भी इनमें कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। आने वाले दिनों में त्योहार शुरू हो जाएंगे और मांग भी बढ़ेगी।

 

इसे भी पढ़ें-  SBI Festive Season Loan Offer: स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों दी खुशखबरी, जनवरी 2024 तक नहीं लगेगी प्रोंसेसिंग फीस; SBI ने किया X पर एलान

बनवाइ में दी जा रही छूट

 

ज्वेलरी संस्थानों द्वारा उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए सोने व डायमंड के गहनों की बनवाइ में आकर्षक छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। सोने में डायमंड गहनों की बनवाइ में 20 से 35 फीसद तक की छूट दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  SBI Festive Season Loan Offer: स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों दी खुशखबरी, जनवरी 2024 तक नहीं लगेगी प्रोंसेसिंग फीस; SBI ने किया X पर एलान

चांदी में आए आकर्षक गिफ्ट

इन दिनों सराफा बाजार में चांदी के आकर्षक गिफ्ट आइटम आए हुए है। इनमें भगवान की मुर्तियों के साथ ही आपकी खुशियों का ध्यान रखते हुए आपके जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य कोई उत्सव के लिए उसके हिसाब से ही चांदी के सिक्के उपलब्ध है। इसके साथ ही अगस्त के आखिर में आने वाले रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए चांदी की राखियां भी आनी शुरू हो गई है,जो बहनों को लुभाएंगी।

गोल्ड लोन की मांग बढ़ी

बीते कुछ वर्षों से गोल्ड लोन की मांग काफी बढ़ गई है। बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाली संस्थानों द्वारा गोल्ड लोन पर आकर्षक आफर भी दिए जा रहे है। उपभोक्ताओं को आसानी से गोल्ड लोन उपलब्ध हो जाता है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में इस वर्ष जनवरी से लेकर जुलाई तक लगभग 225 करोड़ से ज्यादा के गोल्ड लोन बांटे जा चुके है।

इसे भी पढ़ें-  Rashtriya Suraksha khad Adhiniyam: LPG सब्सिडी और मुफ्त राशन योजना का होगा मूल्यांकन, सही लोगों तक लाभ पहुंचाने की बनेगी रणनीति

31 जुलाई – सोना 61750 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी 75000 रुपये प्रति किलो

चार अगस्त- सोना 61350 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी 72650 रुपये प्रति किलो