LatestSportsक्रिकेट

IND vs WI 1st T20 अंतिम पांच ओव्हर में 37 रन नहीं बना सकी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज ने 4 रन से हराया

IND vs WI 1st T20

भारत को आज एक करारी हार झेलना पड़ी। वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से पराजित कर दिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की शुरुआत गुरुवार (तीन अगस्त) को हुई।

मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने उसे चार रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीती थी।

इसे भी पढ़ें-  पत्रकारों को पेंशन 10 से बढ़ाकर 20 हजार करने शिवराज कैबिनेट की स्वीकृति, जानिए अन्य अहम निर्णय

स्कोर चार विकेट पर 113 रन था

भारत को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन बनाने थे। उस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 113 रन था। हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन क्रीज पर थे। यहां से लग रहा था कि टीम इंडिया लक्ष्य को आसानी से जीत लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

आखिरी ओवरों में कुछ दर्शनीय शॉट

इसे भी पढ़ें-  51000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर में 46 जगह लगेंगे रोजगार मेले

हार्दिक पांड्या के रूप में टीम को पांचवां झटका लगा। उनके बाद संजू सैमसन के रन आउट होते ही टीम की उम्मीदें समाप्त हो गईं। अर्शदीप ने आखिरी ओवरों में कुछ दर्शनीय शॉट लगाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (छह अगस्त) को गुयाना में खेला जाएगा।

तिलक वर्मा को छोड़ दें तो सबने निराश किया

भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को छोड़ दें तो सबने निराश किया। तिलक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। धीमे विकेट पर भारतीय बल्लेबाज सेट होने के बाद आउट होते गए। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। सूर्यकुमार यादव ने 21, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19, अक्षर पटेल ने 13, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह ने 12-12 रन बनाए। ईशान किशन छह और शुभमन गिल तीन रन बनाकर आउट हुए।

इसे भी पढ़ें-  Rashtriya Suraksha khad Adhiniyam: LPG सब्सिडी और मुफ्त राशन योजना का होगा मूल्यांकन, सही लोगों तक लाभ पहुंचाने की बनेगी रणनीति