jabalpur

Robbery in Jabalpur Sanskardhani: नेपियर टाउन में डकैती के बाद अब पुलिस की नजर पास से गुजरी ट्रेनों पर

Robbery in Jabalpur Sanskardhani: नेपियर टाउन में डकैती के बाद अब पुलिस की नजर पास से गुजरी ट्रेनों पर  नेपियर टाउन आटो पाट्र्स व्यापारी दलबीर सिंह टुटेजा के यहां डकैती को लेकर पुलिस अन ट्रेनों की आवाजाही पर नजर दौड़ा रही है। घटना के वक्त ढाई बजे से चार बजे के बीच कितनी ट्रेन मदन महल और मुख्य रेलवे स्टेशन के बीच से निकली इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान किसी ट्रेन में चेन पुलिंग की घटना भी हुई तो उसके बारे में पतासाजी की जा रही है। पुलिस को शक है कि ट्रेनों में चेन पुलिंग कर डकैत मौके से भाग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  Jabalpur IT Raid जबलपुर के राजुल बिल्डर के दफ्तर सहित 10 सहयोगियों के यहां छापा

यह हुई थी घटना

बता दें कि नेपियर टाउन निवासी दलबीर सिंह और उनकी पत्नी जसवीर कौर शनिवार रात खाना खाने के बाद सो गए थे। देर रात लगभग पौने तीन बजे सात से आठ हथियारबंद बदमाश घर के पीछे की खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे। इन्होंने राड और बका हाथ में लेकर पीड़ित दंपंति को बांध दिया और खामोश रहने की धमकी दी। जसवीर कौर पर राड से बदमाशों ने सिर पर हमला कर घायल कर दिया। फिर घर से 15 तोला वजनी सोने के जेवरात, दंप त्ति के मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटकर वहां से भाग निकले थे।

पूरे प्रदेश की पुलिस से संपर्क किया जा रहा

पुलिस टीम यह भी पता लगा रही है कि आखिरकार जबलपुर के अलावा प्रदेश और देश में कहां-कहां इस पैटर्न पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। यदि ऐसे पैटर्न पर कहीं और वारदात हुई होगी, तो पुलिस वहां की पुलिस से सम्पर्क कर यह पता लगाएगी कि आरोपितों के खिलाफ उन्हें क्या सुराग मिले। इसके लिए पुलिस ने मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में नेपियर टाउन में हुई डकैती की जानकारी भेजी है। वहीं पूर्व में प्रदेश के विभिन्न जिलों में डकैती की वारदातों को अंजाम देने वालों पर पर भी पुलिस की टीमें नजर रखे हुए है। वहीं फिंगर प्रिंट के जरिए पुलिस आरोपितों का डाटा खंगाल रही है।