Lover ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने लगा ली फांसी
Lover ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने लगा ली फांसी । लवर ने शादी से इनकार किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली। युवती ने फांसी लगाने से पहले अपनी सहेली को मैसेज किया। जिसमें उसने लिखा कि वह तनाव में है और अपनी जिंदगी समाप्त कर रही है। युवती का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इंदौर के खजराना क्षेत्र में रहने वाली अब्शिरा पिता आजम ने बुधवार रात को फांसी लगा ली। वह एक परिचित युवक को चाहती थी। युवक भी उसे पसंद करता था। दो दिन पहले युवती ने युवक को बताया कि वह उससे शादी करना चाहती है, लेकिन युवक ने इनकार कर दिया। इससे अब्शिरा दुखी हो गई और खुद को कमरे में कैद कर लिया।
इसके बाद उसने अपनी एक सहेली को मैसेज किया कि वह बहुत तनाव में है और फांसी लगा रही है। उसकेे पिता की किराने की दुकान है। जब उसने फांसी लगाई तो माता-पिता किराने की दुकान पर थे। वे घर पहुंचे तो बेटी को फांसी के फंदे पर लटके देखा। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से बेटी को फांसी के फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कमरे से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने अब्शिरा का मोबाइल जब्त कर लिया है। जल्दी ही युवती की सहेली के बयान भी पुलिस लेगी।