Latestमध्यप्रदेश

IMD Alert कटनी सहित सात जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट

IMD Alert MP के सात जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 
उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह एवं शिवपुरी जिले में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दो मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।

18 जिलों में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट

सीधी, सिंगरौली,रीवा, सतना, शहडोल, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्यौपुरकलां, विदिशा एवं रायसेन जिले में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से ‘‘कॉम्बिंग गश्त" में हुई प्रभावी कार्रवाई

गहरे अवदाब का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। गुरुवार तक इसके कमजोर पड़कर अवदाब के क्षेत्र में और शुक्रवार तक अति कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है।

मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर गोरखपुर, गया, बांकुरा से गहरे अवदाब के क्षेत्र तक बनी हुई है। इस वजह से लगातार नमी आने का सिलसिला बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें-  Ladli behna yojana:1500 हो सकती है लाड़ली बहना योजना की राशि, इस दिन कर सकते हैं सीएम शिवराज ऐलान, पढ़ें खबर

11 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट

सीहोर, भोपाल,नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर एवं निवाड़ी जिले में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जबलपुर, मंडला सहित सात जिलों में अतिवृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उधर बुधवार को सुबह साढे़ आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में 31, मलाजखंड में 25, नर्मदापुरम में 22, रीवा में 17, सीधी में 14, जबलपुर में 13, सतना में 12, रतलाम में 11, भोपाल में 8.2,खजुराहो में सात, नौगांव में छह, उज्जैन में पांच, पचमढ़ी में चार, दमोह एवं उमरिया में तीन, ग्वालियर में 2.4, बैतूल, छिंदवाड़ा एवं गुना में दो, इंदौर में 1.9, सागर में एक, धार में 0.9 मिलीमीटर वर्षा हुई। उधर जबलपुर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में 168.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।

इसे भी पढ़ें-  BJP 2nd List सांसदों को उतार कर सबको चौंकाया, अब कई विधायकों के टिकट काटने की तैयारी!