katniLatestमध्यप्रदेश

MLA संजय पाठक के प्रयासों से कैमोर में होगी ITI की स्थापना, मंत्रिमंडल ने दी स्वीकृति

कटनी । कल शाम मंगलवार को कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 6 नए औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आईटीआई खोलने की स्वीकृति दी है इसमें विजयराघवगढ़ विधानसभा के कैमोर भी शामिल है । विधायक संजय पाठक इसके लिए प्रयासरत थे।

विजयराघवगढ़ विधानसभा में तीसरे आईटीआई संस्थान की स्वीकृति मिलने पर विधानसभा के विधायक एवं इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग रखने वाले विधायक श्री संजय पाठक धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुई संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा विजयराघवगढ़ के अंतर्गत कैमोर में ITI की स्थापना को मंत्रीमंडल द्वारा स्वीकृत प्रदान के निर्णय हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को मैं बहुत बहुत आभार ज्ञापित करता हूं।

इसे भी पढ़ें-  Jobs रेलवे, बैंक, SSC समेत कई विभागों में निकली वैकेंसी, 10th पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका

इस जनहितकारी निर्णय से विधानसभा के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त होगा जिससे उनकी आत्मनिर्भर की राह मजबूत होगी और वह आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और आत्मनिर्भर भारत के आधार स्तंभ बनेंगे।

प्रदेश के इन जिलों में खुलेंगे ITI

जबलपुर के सिहोरा, कटनी के कैमोर, छतरपुर के बिजावर, निवाड़ी के जेरोन, सीधी के रामपुर नैकिन और धार के तिलगारा के लिए नए ITI कैबिनेट ने स्वीकृति किये हैं। इनके लिए 114 प्रशिक्षकों और 44 प्रशासकीय पदों की भी मंजूरी कैबिनेट ने दी है।

इसे भी पढ़ें-  PM Modi Bhopal Visit: जंबूरी मैदान पहुंचे पीएम मोदी, भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को करेंगे संबोधित