FEATUREDTechnologyराष्ट्रीयव्यापार

Airtel Pree Paid 49 Plan: एयरटेल ने पेश किया Jio से सस्ता प्लान, 49 रुपये में मिलेगा इतना डेटा

Airtel Pree Paid 49 Plan:

एयरटेल ने पेश किया Jio से सस्ता प्लान, 49 रुपये में मिलेगा इतना डेटा  एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 49 रुपये है। वैसे तो यह प्रीपेड प्लान है, लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है कि यह एक डेटा पैक है। इसका मतलब है कि यदि आपके बेस प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म हो जाता है, तो आप इस रिचार्ज करके डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  Mission Chandrayan-3: सुबह हो गई मामू-चांद पर सूरज निकला, विक्रम-प्रज्ञान की नींद नहीं टूटी

 

एयरटेल 49 रुपये डेटा प्लान

इस प्लान में 6 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन है। इसका मतलब है कि यदि आपको लगता है कि आप एक दिन में 6 जीबी तक डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आपके लिए प्लान फायदेमंद हो सकता है। वहीं, एयरटेल की 4G और 5G सेवाएं देश में तीन हजार से अधिक शहरों और कस्बों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, रिलायंस जियो भी 6जीबी डेटा वाला पैक ऑफर करता है।

इसे भी पढ़ें-  Big Update indian railway श्रमिकों की समस्या को देखते कटनी व रीवा से रेलवे चलाएगा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, देखें टाइमटेबल

 

जियो का 61 रुपये वाला प्लान

जियो के 61 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी डेटा मिलता है। यह डेटा वाउचर प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी नहीं है। जब तक आपका मौजूदा प्लान एक्टिव रहेगा। तब तक ये प्लान चलेगा। इसके अलावा कंपनी ने 119, 149, 179, 199 और 209 रुपये के प्लान पेश किए हैं। इन प्लान की वैधता भी एक्टिव रिचार्ज प्लान तक रहेगी।

इसे भी पढ़ें-  MP Election 2023: मप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा