FEATUREDHealthYashbharat Clipsफिटनेस फंडा

Yoga Khi Bhi Kabhi Bhi: पीठ की चर्बी घटाने के लिए ये चार योगासन करें रोजाना, जल्द दिखने लगेगा असर

Yoga Khi Bhi Kabhi Bhi: पीठ की चर्बी घटाने के लिए ये चार योगासन करें रोजाना, जल्द दिखने लगेगा असर अधिकतर लोग पेट की चर्बी, बाजुओं के अधिक फैट आदि को कम करने के लिए एक्सरसाइज, योग आदि का सहारा लेते हैं, लेकिन शरीर का एक और हिस्सा है, जहां फैट को कम करना तुलना में मुश्किल होता है।

यहां बात हो रही है पीठ की चर्बी की। आप हाथ पैर, डबल चिन या बेली फैट को आसानी से घटा सकते हैं, लेकिन पीठ की चर्बी में आपको अधिक समय लगता है, जिससे पीठ की चर्बी को कम करना आपके लिए अधिक कठिन हो जाता है।

अगर आपकी पीठ पर भी फैट है और आप उसे घटाना कहते हैं तो योग की मदद से आप पीठ पर जमी वसा को निकाल सकते हैं। कुछ आसान योगासन से शरीर को आप शेप में ला सकते हैं। इन योगासन के लिए मात्र पांच मिनट का समय आपको नियमित देना होगा। अगली स्लाइड्स में देखिए पीठ की चर्बी कम करने के लिए आसान योगासन।

इसे भी पढ़ें-  INDORE ONE DAY में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 399 का सबसे बड़ा स्कोर, कंगारूओं को 400 का टारगेट


धनुरासन

इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेटकर जाएं। घुटनों को मोड़ते हुए टखनों को हथेलियों से पकड़ें। फिर दोनों पैरों और बांहों को जितना हो सके ऊपर की ओर उठाएं। ऊपर देखते हुए कुछ देर के लिए इसी अवस्था में रहें। बाद में पुरानी पोजीशन में आ जाएं।

पादहस्तासन

पादहस्तासन करने के लिए आप अपने पैरों पर सीधे खड़े हो जाएं और हाथों को शरीर के साथ रखें। सांस अंदर लें और हाथों को सिर के ऊपर ले जाए और ऊपर की ओर खींचें। अब सांस छोड़ें, अपनी रीढ़ को सीधा रखते हुए, अपने घुटनों और हाथों को सीधा रखते हुए आगे की ओर झुकें। अपने हाथों को फर्श पर रखें या अपनी एड़ियों को पकड़ें।

इसे भी पढ़ें-  pensioners online jivan praman patra सरकार पेंसनर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण, घर बैठे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

मर्कट आसन

इस आसन को करने के लिए पीठ के बल लेटकर दोनों हाथों को कमर से नीचे रखें। दोनों पैरों को जोड़कर घुटनों से मोड़ लें। अब कमर से नीचे के हिस्से को ट्विस्ट करते हुए पैरों को एक बार दाईं तरफ बगल में जमीन पर टिका दें। इस अवस्था में सर को उसकी उलटी दिशा में रखते हैं। इस आसन को 10 से 20 सेकेंड से शुरू करते हुए टाइमिंग बढ़ानी है।

राजकपोतासन

जमीन पर बैठें। घुटने, हिप्स और दोनों हाथ कंधे की सीध से थोड़ा आगे रहें। फिर अपना वजन दाईं और डालना है और बाएं पैर को उठाकर पीछे की तरफ ले जाएं, साथ ही बाएं पैर को पीछे से सीधा कर लें। अब बाएं घुटने को मोड़ते हुए दोनों पैरों पर अपना वजन बैलेंस करें। इसके बाद आप बाएं घुटने और दाएं पंजे पर आ जाएं। फिर गहरी सांस लें और सीधे हाथ को ऊपर ले जाएं, कोहनी मोड़ें और सांस छोड़ते हुए बाएं पैर को पकड़ लें। फिर बाएं हाथ से पैर को इसी तरह पकड़ें और सीने को उठाने की कोशिश करें और गर्दन को पीछे की तरफ मोड़ें। इसी आसन में नॉर्मल तरीके से सांस लेते हुए 15-20 सेकंड रूकें और फिर सांस छोड़ते हुए नॉर्मल हो जाएं।

इसे भी पढ़ें-  Ind Vs Aus Indore One Day भारत की बहुत बड़ी जीत, 99 रन से हराया आस्ट्रेलिया को, श्रंखला जीती