FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

 साइक्लॉजी की पढ़ाई कर लौटी हर्षिता ओजस इम्पीरिया की 13वीं मंजिल से कूदी, मौत

साइक्लॉजी की पढ़ाई कर लौटी हर्षिता ओजस इम्पीरिया की 13वीं मंजिल से कूदी, मौत  शेड से टकराते हुए धड़ाम से जमीन पर जा गिरीए  हर्षिता रामपुर की तरफ से आई और सीधे लिफ्ट से बिल्डिंग के 13वें माले में पहुंच गई। जहां उसे उसे छलांग लगाई। एक शेड से टकराते हुए धड़ाम से जमीन पर जा गिरी। घटना में हर्षिता की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे हीछलांग लगाने की जानकारी वहां रहने वालों को लगी, तो सभी स्‍तब्‍ध रह गए। सूचना पर गोरखपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

 

मां का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह सोरही थीं

पुलिस ने बताया कि मदन महल निवासी सतीश कुमार वासवानी पत्नी, बेटे देवांश व बेटी हर्षिता (23) के साथ रहते है। उनकी प्लाईवुड की दुकान है। हर्षिता कुछ माह पूर्व ही जयपुर से साइक्लॉजी की पढ़ाई करके आई है। रोजाना की तरह सतीश और उनका बेटा देवांश दुकान पर बैठे थे। घर में हर्षिता और उसकी मां थे। मां का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह सो रही थी।

इसे भी पढ़ें-  विदिशा : भुट्टा खाना पड़ गया महंगा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत

 

ओजस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखी युवती

इस दौरान न जाने क्या हुआ कि हर्षिता घर से निकली और सीधे बंदरिया तिराहा पहुंची। इमारत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में युवती रामपुर की तरफ से आती दिखाई दे रही है। वह शाम लगभग चार बजकर 40 मिनिट पर ओजस के प्रवेश द्वार से भीतर दाखिल हुई। वह सीधे एक ब्लॉक की लिफ्ट के पास पहुंची और उससे 13 वे माले पर चली गई। कोई युवती को देख पाता, इसके पूर्व युवती ने वहां से नीचे छलांग लगा दी।

इसे भी पढ़ें-  Ken Betwa Link Project पीएम का छतरपुर और जबलपुर पांच अक्टूबर को आना प्रस्तावित

 

ओजस में प्रवेश के पूर्व युवती ने एक बार पीछे मुड़कर देखा था

वह ए ब्लॉक के बाहर बने एक शेड से टकराई और फिर जमीन पर गिरी, जिस कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, तो देखा कि ओजस में प्रवेश के पूर्व युवती ने एक बार पीछे मुड़कर देखा था, इससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि संभवत: कोई युवती के पीछे भी था।

इसे भी पढ़ें-  Katni Breaking नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने लगा ली फांसी, परिजनों ने लगाए अधिकारियों पर गम्भीर आरोप

 

घटना के बाद इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें वायरल

जब हर्षिता का पता नहीं चला, तो स्वजन चिंतित हुए और दोस्तों व रिश्तेदारों से पूछताछ की। वे पुलिस के पास पहुंचे, तो एक युवती के ओजस से कूदने की बात सामने आई, तब वे गोरखपुर थाने पहुंचे। पुलिस यह समझने का प्रयास कर रही है कि आखिर हर्षिता ने यह कदम क्यों उठाया। स्वजन ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से गुमसुम रह रही थी।