FEATURED

हर व्यक्ति को पक्का घर मिलेगा : मुख्यमंत्री शिवराज

हर व्यक्ति को पक्का घर मिलेगा

: मुख्यमंत्री शिवराज । मध्य प्रदेश में कोई भूमिहीन और आवासहीन नहीं रहेगा। हर व्यक्ति को पक्का घर मिलेगा। प्रदेश में भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई 23 हजार एकड़ भूमि पर गरीबों के पक्के मकान बनाए जाएंगे। प्रदेश में 9.54 लाख स्वीकृत आवासों में से 6.81 लाख आवास बन गए हैं।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को रवींद्र भवन भोपाल से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने आवास योजना की 300 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में अंतरित की और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 70 हज़ार हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया एवं हितग्राहियों से संवाद भी किया।

उन्होंने कहा कि चुंगी क्षतिपूर्ति की 196 करोड़ रुपये की राशि सभी निकायों को जारी कर दी गई है। छोटे दुकानदारों से निकायों द्वारा तहबाजारी नहीं ली जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव से शहर आकर रहने वाले मजदूरों को शहरों में दीनदयाल रसोई योजना में पांच रुपये की रियायती दर पर भोजन शीघ्र मिलने लगेगा।उन्होंने कोकता ट्रांसपोर्ट नगर भोपाल के पांच हितग्राहियों को स्थाई आवास आवंटन प्रमाण-पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने आवास योजना में समग्र प्रगति के आधार पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले निकायों को पुरस्कृत किया।

इसे भी पढ़ें-  SBI Festive Season Loan Offer: स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों दी खुशखबरी, जनवरी 2024 तक नहीं लगेगी प्रोंसेसिंग फीस; SBI ने किया X पर एलान

स्वच्छता जैसे अच्छे कार्यों के लिए प्रतिस्पर्धा होनी ही चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर निरंतर भारत का स्वच्छतम नगर घोषित हुआ है। भोपाल स्वच्छतम राजधानी है। भोपाल नगर के निवासी चाहें तो देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम आ सकते हैं। अच्छे कार्यों के लिए प्रतिस्पर्धा होना ही चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वच्छता क्षेत्र में प्रयास बढ़ाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के प्रयास करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में रहवासी संघ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, इन्हें भविष्य में पुरस्कृत किया जाएगा। नगरीय निकाय भी जनकल्याण और स्वच्छता के क्षेत्र में आगे भी पुरस्कृत होंगे।

इसे भी पढ़ें-  Big Update indian railway श्रमिकों की समस्या को देखते कटनी व रीवा से रेलवे चलाएगा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, देखें टाइमटेबल

 

दीन-दुखियों के आंसू पोंछिए, सेवा करिए, उनकी आंखाें में आपको भगवान के दर्शन हो जाएंगे

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति का मकान का सपना होता है, इस सपने को पूरा करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्यवाद के पात्र हैं। दीनदयाल उपाध्याय भी कहा करते थे कि भगवान के दर्शन करने हैं तो दीन-दुखियों की सेवा कर दीजिए और गरीबों के आंसू पोंछ दीजिए। आपको गरीबों की आंखों में भगवान के दर्शन अवश्य हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में रहवासी संघों को भी पुरस्कृत किया।

इसे भी पढ़ें-  Railway honored: बच्चे ने लाल शर्ट दिखाकर ट्रेन हादसा टाला, रेलवे ने किया सम्मान

 

मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना- चतुर्थ चरण में 332 करोड़ रुपये स्वीकृत

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न घोषणाओं की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना- चतुर्थ चरण में 332 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो वर्ष में पौध-रोपण का रिकार्ड बनाया है। प्रदेश अभी देश के पांच प्रमुख राज्यों में शामिल है। मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में आगामी पांच साल में मध्य प्रदेश, देश में नंबर वन पर होगा।