FEATUREDLatestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले-‘त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा था’

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले-‘त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा था’ ज्ञानवापी मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा था। मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा। मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे ना त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है, हमने तो नहीं रखा है ना। ज्योर्तिलिंग है देव प्रतिमाएं हैं। दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं।

इसे भी पढ़ें-  MPPSC EXAM एमपी पीएससी ने आगामी परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी किया, जानिए यहां डेटशीट

 

 

सीएम योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी एएनआई के पॉडकास्ट में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान ज्ञानवापी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बड़ा बयान दिया।

इसे भी पढ़ें-  Harsood: सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगा आरक्षण, CM शिवराज बोले- अब गरीब का बच्चा भी बनेगा डॉक्टर

 

इस दौरान एक और अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं। देखिए मैं ईश्वर का भक्त हूं, लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता हूं। आपका मत, आपका मजहब, अपने तरीके से होगा, अपने घर में होगा। अपनी मस्जिद, अपने इबादतगाह तक होगा। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं और इसको आप जो है किसी भी अन्य तरीके से दूसरे पर थोप नहीं सकते। नेशन फर्स्ट। अगर देश में किसी को रहना है तो राष्ट्र को सर्वोपरि मानना है, अपने मत और मजहब को नहीं।

इसे भी पढ़ें-  नए युग की खेती: कैमिकल बिना मिट्टी उगाए चावल, कीमत जानकर आप भी बनना चाहेंगे किसान