Accident in Katni चांडक चौक में हादसा, दो ट्रकों के बीच चिपट गई कार
कटनी के व्यस्त चौराहे जगन्नाथ चौक चांडक चौक में अब से कुछ देर पहले एक बड़े हादसे की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार यहां दो ट्रकों के बीच एक कार फंस कर बुरी तरह चिपट गई हालांकि हादसा काफी गम्भीर था और इस दुर्घटना में सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई। घटना चांडक चौक की ढलान पर हुआ एक्सीडेंट में ट्रक कार टक्कर के बाद यहां लोगों का हुजूम लग गया
बताया गया कि नो एंट्री में शहर में ट्रक ने प्रवेश किया उसके बाद ट्रक ने आदर्श कॉलोनी मोड़ समीप पीछे से कार को टक्कर मारी। इससे एक बिजली का पोल चपेट में आने से विद्युत वायर सड़क पर झूल गईं।कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह, माधव नगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा सहित पुलिस बल यहां मौजूद है।
news updating..…
You must be logged in to post a comment.