Jabalpur News क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के बड़े सप्लायर को पकड़ा
Jabalpur News क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के बड़े सप्लायर को पकड़ा। बड़ी ओमती के मनी प्लाजा स्थित एमएन फार्मा का संचालक नीरज परियानी शहर में नशे के इंजेक्शनों का धंधा करता था। नीरज ने नशे के इंजेक्शनों काे स्टाक करने के लिए किराए का गोदाम भी ले रखा था। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आठ लाख रुपये कीमत के सात हजार चार सौ नग नशे के इंजेक्शन जब्त किए।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
नशे के इंजेक्शन का कारोबार इन दिनों जबलपुर के गली कूचों में फैल रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि नीरज परियानी को बेलबाग और राजू विश्वकर्मा को घमापुर पुलिस पूर्व में नशे के इंजेक्शन बेचने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एएसआई अशोक मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अमित श्रीवास्तव और मानस उपाध्याय समेत अन्य की टीम ने गोपालबाग तलैया के पास लालमाटी निवासी राकेश विश्वकर्मा उर्फ राजू को पकड़ा। उसके कब्जे से टीम ने नशे के दो सौ इंजेक्शन जब्त किए। पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि यह इंजेक्शन उसे एमएम फार्मा के संचालक नीरज परियानी द्वारा बेचने के लिए दिए थे। नशे के इंजेक्शन बेचने के एवज में नीरज द्वारा उसे प्रतिमाह तीस हजार रुपये मिलते थे।