katniLatestमध्यप्रदेश

Accident सो रहे मजदूर को हाइवा ने कुचला, कुटेश्वर माइंस में दर्दनाक हादसा

Katni Accident । बरही थाना अंतर्गत कुटेश्वर माइंस में काम करने के बाद सो रहे एक मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 17 वर्षीय अभय पिता रक्कू कोल तुलसी राम सोनी के ट्रक का खलासी था। वह काम करने के बाद कुटेश्वर माइंस के विभागीय प्लांट के पास सो रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात हाइवा वाहन ने कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना बीती रात की है। मृतक अपने गौरतलाई स्थित ननिहाल में रहता था। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में पुलिस जुट गई है।

इसे भी पढ़ें-  Jabalpur IT Raid जबलपुर के राजुल बिल्डर के दफ्तर सहित 10 सहयोगियों के यहां छापा

news updating…