Rail Breaking एक अक्टूबर से रीवा से जबलपुर Intercity Express के समय-सारिणी में बदलाव, इस टाइम पर चलेगी
Rail Breaking रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रीवा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22190 रीवा-जबलपुर Intercity Express आगामी 01 अक्टूबर 2023 से समय-सारिणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। इस रेलगाड़ी के प्रस्थान स्टेशन रीवा और गंतब्य स्टेशन जबलपुर इन दोनों स्टेशनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। परिवर्तित समय सारिणी निम्नानुसार है।
गाड़ी संख्या 22190 रीवा से जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस दिनाँक 01.10.2023 से रीवा स्टेशन से समय सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर सतना 06:50 बजे, उचेहरा 07:12 बजे, मैहर 07:25 बजे, अमदरा 07:48 बजे, झुकेही 08:06 बजे, कटनी 08:25 बजे, स्लीमनाबाद 08:52 बजे, डुंडी 09:10 बजे, सिहोरा रोड 09:24 बजे, गोसलपुर 09:36 बजे* और 10:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।