FEATUREDTechnologyअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

Sawdhan: मोबाइल को चार्ज में लगाते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, RBI ने दी चेतावनी

Sawdhan: मोबाइल को चार्ज में लगाते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, RBI ने दी चेतावनी साइबर चोर हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कोई व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर लोगों को चूना लगा रहा है तो कोई यूट्यूब वीडियो लाइक के नाम पर ठगी कर रहा है। जूस जैकिंग (Juice Jacking) भी एक तरह का स्कैम का है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है। आप में से कई लोग इसके बारे में जानते होंगे और कई लोगों को नहीं पता होगा, लेकिन यह जूस जैकिंग पलभर में आपकी जिंदगी की पूरी कमाई खत्म कर सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं कि आखिर जूस जैकिंग क्या है और इससे बचने का रास्ता क्या है?

इसे भी पढ़ें-  ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान, 5 अक्टूबर से होगी क्रिकेट की जंग

क्या है स्कैम का नया तरीका जूस जैकिंग?

अक्सर हम किसी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या होटल जैसी जगह पर अपने मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप की बैटरी खत्म होता देख वहां मौजूद चार्जिंग केबल या यूएसबी पोर्ट से डिवाइस चार्ज करने लगते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि डिवाइस की बैटरी चार्ज होते-होते आपका बैंक खाता खाली हो सकता है या आपके निजी संदेश, ईमेल, मोबाइल पासवर्ड या अन्य जानकारियां उड़ाई जा सकती हैं।
यहां तक कि आपका फोन, लैपटॉप हमेशा के लिए लॉक भी हो सकता है। आपने शायद ही इस पर गौर किया हो लेकिन, दुनियाभर में आज बड़े-बड़े हैकर सार्वजनिक केबल या यूएसबी पोर्ट में ‘मालवेयर’ लगाकर लोगों का गोपनीय डाटा चुरा रहे हैं। इसे ही ‘जूस जैकिंग’ ( Juice Jacking ) कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें-  October Changes: विदेश यात्रा होगी महंगी, बंद एलआईसी पॉलिसी चालू कराने का मिलेगा मौका

बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

  • ट्रेन, हवाई जहाज में या स्टेशन-होटलों पर पहले से लगी चार्जिंग केबल का इस्तेमाल कतई न करें।
  • प्रमोशनल उपहार में मिलने वाले चार्जिंग केबल या पोर्ट का भी उपयोग न करें।
  • अपने फोन के साथ मिले या ऑरिजनल चार्जर और केबल का ही इस्तेमाल करें।
  • ट्रैवल कर रहे हैं तो पावरबैंक साथ रखें।
  • किसी चार्जिंग स्टेशन पर यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करने की बजाय एडाप्टर का इस्तेमाल करें।
  • होटल में भी यूएसबी पोर्ट से फोन या कोई अन्य गैजेट चार्ज ना करें।
इसे भी पढ़ें-  Rashtriya Suraksha khad Adhiniyam: LPG सब्सिडी और मुफ्त राशन योजना का होगा मूल्यांकन, सही लोगों तक लाभ पहुंचाने की बनेगी रणनीति