Lokayukta Raid: MP Ware House के रीजनल मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Lokayukta Raid: MP Ware House के रीजनल मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार। लोकायुक्त पुलिस ने एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया। आरोपित रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया वेयर हाउस संचालक से रिश्वत की मांग कर रहा था।
फरियादी अमित का वेयर हाउस है
लाेकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि बरेला में पीड़ित फरियादी अमित का वेयर हाउस है जिसका दस बारह माह का किराया नहीं भुगतान हुआ था। इस किराया का भुगतान करवाने के लिए उसने रीजनल मैनेजर से संपर्क किया। मैनेजर ने इसकी एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की।
लोकायुक्त ने योजना बनाई
जांच के बाद लोकायुक्त ने ट्रेप करने की योजना बनाई और तय रकम को लेकर फरियादी को रीजनल मैनेजर के कार्यालय कृषि उपज मंडी भेजा। गुरुवार की सुबह फरियादी जैसे ही रीजनल मैनेजर से मिला और उसे दस हजार रुपये की रकम दी लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया।
You must be logged in to post a comment.