मध्यप्रदेश

Lokayukta Raid: MP Ware House के रीजनल मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Lokayukta Raid: MP Ware House के रीजनल मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार। लोकायुक्त पुलिस ने एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया। आरोपित रीजनल मैनेजर  संदीप बिसारिया वेयर हाउस संचालक से रिश्वत की मांग कर रहा था।

इसे भी पढ़ें-  खाकी के डर से तालाब में कूदा युवक, पुलिस औऱ दोस्तों के सामने डूब गया, 100 डायल वाहन पर गम्भीर आरोप

 फरियादी अमित का वेयर हाउस है

लाेकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि बरेला में पीड़ित फरियादी अमित का वेयर हाउस है जिसका दस बारह माह का किराया नहीं भुगतान हुआ था। इस किराया का भुगतान करवाने के लिए उसने रीजनल मैनेजर से संपर्क किया। मैनेजर ने इसकी एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की।

इसे भी पढ़ें-  Project Pankh Katni: 29 सितंबर को BJP प्रदेश अध्‍यक्ष व्ही डी शर्मा करेंगें प्रोजेक्ट पंख का शुभारंभ

लोकायुक्त ने योजना बनाई

जांच के बाद लोकायुक्त ने ट्रेप करने की योजना बनाई और तय रकम को लेकर फरियादी को रीजनल मैनेजर के कार्यालय कृषि उपज मंडी भेजा। गुरुवार की सुबह फरियादी जैसे ही रीजनल मैनेजर से मिला और उसे दस हजार रुपये की रकम दी लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया।

इसे भी पढ़ें-  Big Update indian railway श्रमिकों की समस्या को देखते कटनी व रीवा से रेलवे चलाएगा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन, देखें टाइमटेबल