FEATUREDअजब गजबउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

Jai Bajrang Bali ‘आंसू बने आस्था’: बजरंबली की आंखों से टपक रही आंसुओं की धार, राम नाम कीर्तन के साथ महावीर के जयकारे

Jai Bajrang Bali

‘आंसू बने आस्था’: बजरंबली की आंखों से टपक रही आंसुओं की धार, राम नाम कीर्तन के साथ महावीर के जयकारे  बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में ग्यारहवें रुद्र बजरंगबली के दाहिनी आंख से आंसुओं की धार निकल रही है। यह खबर सुनते ही, मंदिर प्रांगण में आस्था और भक्ति से प्रेरित श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। हर कोई राम नाम कीर्तन के साथ महावीर के जयकारे लगा रहा है। जानकारों के मुताबिक, फतेहगंज के एक गुप्ता परिवार द्वारा मंदिर का निर्माण लगभग 60 वर्ष पहले पशु अस्पताल के बगल में कराया गया था। इस मंदिर में अरसे से एक नर्सरी विद्यालय का संचालन भी हो रहा है। यहां एक बड़े तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी होता है।

इसे भी पढ़ें-  Pyaj Ki Nilami: कृषि उपज व्यापार समितियों ने प्याज की अनिश्चितकाल तक बंद की नीलामी, इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन

शनिवार की दोपहर से ग्यारहवें रुद्र महावीर हनुमान जी की मूर्ति की दाहिनी आंख से रुक-रुककर आंसू जैसा कोई तरल पदार्थ निकल रहा था। यह देख लोगों ने मूर्ति पर फूल माला चढ़ा कर अनजाने अपराधों की क्षमा याचना की। मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में भक्त एकत्रित हो गए।

इसे भी पढ़ें-  15 Percent Discount In Electricity Connection: 'महिलाओं को नया बिजली कनेक्शन लेने पर मिले 15 फीसदी छूट!

महिला के स्पर्श से दुखी हैं महावीर

स्थानीय भक्तों ने दूसरे दिन भी मूर्ति से आंसू बहते देखा, तो आपसी सहमति से रामनाम कीर्तन और अखंड रामायण शुरू कर दी। लोगों ने बताया कि इस मंदिर में जब से स्थापना हुई है, तब से किसी महिला ने स्पर्श करने के बाद पूजा नहीं की। किसी महिला के स्पर्श से दुखी महावीर की आंखों से आंसू टपक रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  bitten by a snake सांप पकड़ने वाले युवक को चलती बाइक में सांप ने डसा