FEATURED

गीतिका सुसाइड कांड: एयर होस्टेस आत्महत्या मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा के पक्ष के सुनाया फैसला

गीतिका सुसाइड कांड: एयर होस्टेस आत्महत्या मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा के पक्ष के सुनाया फैसला। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बरी कर दिया है। पांच अगस्त 2012 को 23 साल की गीतिका शर्मा ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने ही फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

इसे भी पढ़ें-  SBI Festive Season Loan Offer: स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों दी खुशखबरी, जनवरी 2024 तक नहीं लगेगी प्रोंसेसिंग फीस; SBI ने किया X पर एलान

मौजूदा समय में गोपाल कांडा  सिरसा से विधायक हैं। गोपाल कांडा की एयरलाइंस कंपनी में गीतिका एयरहोस्टेस थी, उसने सुसाइड किया था। गोपाल कांडा पर गीतिका की खुदकुशी का आरोप लगा था। मामले में कांडा को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

 

इसे भी पढ़ें-  Railway honored: बच्चे ने लाल शर्ट दिखाकर ट्रेन हादसा टाला, रेलवे ने किया सम्मान