IRCTC Website Down: तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान रेलवे की साइट ठप पड़ी , एप भी नहीं हो रहा Open
IRCTC Website Down: तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान रेलवे की साइट ठप पड़ी , एप भी नहीं हो रहा Open। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की सेवाएं ठप हो गई हैं।
IRCTC की वेबसाइट आज यानी 25 जुलाई की सुबह करीब बजे से ठप है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि तत्काल टिकट की बुकिंग का भी यही समय है। IRCTC की वेबसाइट की तरह ही IRCTC का एप भी ठप पड़ा है। IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।