FEATUREDTechnologyव्यापार

Mercedes-Benz A Class जो आपके बजट में हो जाएंगी फिट

Affordable Mercedes Cars: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज के लिए भारत काफी बड़ा बाजार है। यहां हर साल हजारों मर्सिडीज कारें बिकती हैं।

भारत में मर्सिडीज कारों की कीमत 42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, जो करोड़ों रुपयों तक जाती है। लेकिन, अगर आप कोई सस्ती मर्सिडीज कार खरीदना चाह रहे हैं तो हमने आपके लिए इसकी 12 सबसे सस्ती कारों की लिस्ट तैयार की है. इसमें ए-क्लास, सी-क्लास, ई-क्लास, जीएलसी कूपे, जीएलए, जीएलबी, ईक्यूबी, ईक्यूसी और एएमजी सीरीज की कारें शामिल है।

चलिए, आपको मर्सिडीज की 1 करोड़ रुपये से कम की 12 कारों के बारे में बताते हैं।

इसे भी पढ़ें-  Railway Board New Rules: ट्रेन व मानवयुक्त फाटकों पर हादसों में मरने वालों के रिश्तेदारों को अब 5 लाख रुपये मिलेंगे, अनुग्रह राशि को 10 गुना बढ़ाया Ex-gratia payment

1- Mercedes-Benz A Class Limousine: मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजीन की कीम 42 लाख रुपये से लेकर 44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

 Mercedes Benz AMG A 35: मर्सिडीज बेंज एएमजी ए35 की कीमत 58 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

4- Mercedes Benz AMG A 45 S: मर्सिडीज बेंज एएमजी ए 45एस की कीमत 92.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

इसे भी पढ़ें-  X Payment Feature: एक्स पर भी मिलेगी पेमेंट करने की सुविधा, गूगलपे, पेटीएम और फोनपे को मिलेगी टक्कर

5- Mercedes Benz AMG GLA 35: मर्सिडीज बेंज एएमजी जीएलए 35 की कीमत 63.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

6- Mercedes Benz AMG GLC 43: मर्सिडीज बेंज एएमजी जीएलसी 43 की कीमत 87 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

7- Mercedes Benz C Class: मर्सिडीज बेंज सी-क्लास की कीमत 60 लाख रुपये से लेकर 66 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

8- Mercedes Benz E Class: मर्सिडीज बेंज ई-क्लास की कीमत 75 लाख रुपये से लेकर 88 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

9- Mercedes Benz EQB: मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी की कीमत 77.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

इसे भी पढ़ें-  India Vs Canada भारत का कड़ा कदम, कनाडाई नागरिकों के भारत आने पर रोक

10- Mercedes Benz EQC: मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी की कीमत 99.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

11- Mercedes Benz GLB: मर्सिडीज बेंज जीएसबी की कीमत 63.80 लाख रुपये से लेकर 69.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

12- Mercedes Benz GLC Coupe: मर्सिडीज बेंज जीएलसी कूपे की कीमत 72.50 लाख रुपये से लेकर 73.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।