katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

CBI Raid in Katni श्री जी कंस्ट्रक्शन के दफ्तर में सीबीआई की रेड

CBI Raid in Katni कटनी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब CBI की टीम ने यहां श्री जी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के दफ्तर में छापा मारा। श्री जी कंस्ट्रक्शन यहां रेलवे एनएचएआई के बड़े प्रोजेक्ट में काम कर रही है। जिसे लेकर अक्सर भृष्टाचार के आरोप भी लगते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  Katni जैन समाज के संस्कार शिविर में शामिल श्रावकों की उपस्थिति में सुगंध दशमी पर भव्य जुलूस निकला

CBI को शिकायत मिली थी कि कटनी रेलवे लाइन पर बन रहे पुल मे श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रेल और एनएचएआई  अधिकारियों के साथ मिलकर लाखो रुपए का फर्जीवाड़ा किया है।शिकायत के बाद सीबीआई के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों ने श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के भोपाल जबलपुर और कटनी में ऑफिस में एक साथ दबिश दी।

कटनी, जबलपुर सहित भोपाल स्थित ऑफिस में दबिश दी गई। मौके से मिले कागजातों के आधार पर रेलवे, NHAI के 2 – 2 लोग सहित रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर के एक एम्प्लॉय को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  Kotwar News MP : CM शिवराज ने कोटवार समुदाय के लिए की बड़ी घोषणाएं, अब हर साल इतना बढ़ेगा मानदेय