FEATUREDLatestTechnologyराष्ट्रीयव्यापार

Kirana Dukan Whatsapp: व्हाट्सएप से सजेगी पड़ोसी लाला की दुकान, आप भी मंगा सकेंगे सामान

Kirana Dukan Whatsapp:

व्हाट्सएप से सजेगी पड़ोसी लाला की दुकान, आप भी मंगा सकेंगे सामान व्हाट्सएप ने व्यापारियों की एक बड़ी संस्था कैट के साथ करार किया है। इसमें देश के एक करोड़ व्यापारियों को व्हाट्सएप से व्यापार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी…

व्हाट्सएप आपस में बातचीत करने के मामले में दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुका है, लेकिन अब व्यापारी इसके माध्यम से अपनी दुकान भी चला सकेंगे। सामान्य उपभोक्ता इसके माध्यम से किसी दुकान से वस्तुओं को मंगा सकेंगे और साथ ही व्हाट्सएप से ही भुगतान भी कर सकेंगे। व्यापारी भी व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी दुकान-सामान का प्रचार कर सकेंगे। व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा इसके बारे में देश के व्यापारियों को ट्रेनिंग भी देगी।

दरअसल, व्हाट्सएप लगातार अपना आधार बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। नए-नए फीचर जोड़कर वह उपभोक्ताओं को आकर्षित भी कर रहा है। पिछले दिनों ही व्हाट्सएप का नया बिजनेस वर्जन लाकर लोगों को इससे जोड़ने की कोशिशें की गई है, जिसका कंपनी को लाभ मिलता भी दिखाई पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें-  IAS Officer Rishwat Kand: इस आइएएस अफसर पर 70 लाख रिश्वत लेने का आरोप लगा! स्‍वयं जांच अधिकारी बन दे दी क्‍लीन चिट, जानिए पूरा मामला

अब भारत में इसको और ज्यादा प्रचारित करने के लिए कंपनी ने व्यापारियों की एक बड़ी संस्था कैट के साथ करार किया है। इसमें देश के एक करोड़ व्यापारियों को व्हाट्सएप से व्यापार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अंतर्गत 17 शहरों के 10 लाख व्यापारियों को और 29 राज्यों के एक करोड़ व्यापारियों को पहले दौर में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 11 भाषाओं में व्यापारियों को ट्रेनिंग मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-  Pitru Paksha 2023 : जौ का दान स्वर्ण दान के जितना फल करता है प्रदान, इन सरल चार उपायों से दूर होगा पितृ दोष