JOB ALERTLatestमध्यप्रदेश

School Job News MP प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2023 के अंतर्गत चयन सूची जारी, शाला विकल्प चुनने की तारीख बढ़ी

School Job News MP मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा में जॉब के लिए अप्लाई करने वालों के लिए जरूरी खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोडल एजेंसी लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा संचालित प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2023 के अंतर्गत चयन सूची जारी कर दी गई है। शाला विकल्प के चयन की तारीख बढ़ा दी गई है।
संचालक द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्राथमिक शिक्षक नियोजन हेतु दिनांक 26.11.2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुक्रम में जारी जिले वार प्रावधिक चयन सूची के अभ्यर्थियो से दिनांक 24.7.2023 तक शाला के विकल्प का चयन अपेक्षित था। उक्त दिनांक में वृद्धि कर अब अभ्यर्थी 26.7.2023 तक जिले की विज्ञापित समस्त शालाओं का प्राथमिकता कम में trc.mponline.gov.in पर चयन कर सकेगें। यहाँ यह भी स्पष्ट किया जाता है कि प्राथमिक शिक्षक का पद जिला संवर्ग का है अतः उन्हें आवंटित जिला किसी भी स्थिति में परिवर्तित नहीं किया जा सकेगा।
समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर अथवा संबंधित को शालाएं आवंटित न हो पाने की स्थिति में विभाग की प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध रिक्तियों में से शाला का आवंटन किया जाएगा। च्वाइस फिलिंग के आधार पर पदस्थापना अभ्यर्थी का अधिकार नहीं है, अतः अभ्यर्थी यह दावा नहीं कर सकेगा कि उसे विकल्प अनुसार ही पदस्थापना दी जाए। विभागीय प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति एवं पदस्थापना की जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें-  कटनी के 174 ग्रामों में स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करेगा प्रचार रथ, हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर एवं सीईओ ने किया रथ को रवाना