Earthquake: म्यांमार में रात 10 बजे लगे भूकंप के झटके
Earthquake पड़ोसी देश म्यांमार में रात 10 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 तीव्रता दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी है। अभी तक इसकी वजह से जानमाल की क्षति की जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी 22 जून को म्यांमार में एक के बाद एक तीन झटके महसूस किये गये थे। इनकी तीव्रता 4.5 के आसपास ही थी।
शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में लगा झटका
इससे एक ही दिन पहले 22 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड आंकी गई। एनसीएस के अनुसार, भूकंप सुबह 6.56 मिनट पर आया और इसका केंद्र करीब 5 किमी की गहराई पर था। इससे किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।