Bagheshvr Dham Baba धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा करने जा रहे कमलनाथ
Bagheshvr Dham Dheerendra shastri मध्यप्रदेश में नेताओं द्वारा कराए जाने वाले धार्मिक आयोजन भी बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में सीहोर के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा, बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री सहित अन्य कथावाचकों की कथा कई नेता करा चुके हैं।
अब छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा चार से सात अगस्त तक बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा कराई जा रही है। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। घर-घर आमंत्रण दिए जा रहे हैं।
इधर, भाजपा नेताओं ने इस पर प्रश्न उठाए हैं कि जब इसे गैर राजनीतिक आयोजन बताया जा रहा है तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रण क्यों दे रहे हैं। आयोजन के प्रचार-प्रसार में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह का उपयोग क्यों किया जा रहा है।