Latest

टैंकर और बाइक की भिड़ंत में दो छात्रों की मौत

रतलाम के महू-नीमच रोड पर कृषि मंडी से कुछ दूरी पर टैंकर व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे बाइक पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई तथा उनकी एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें-  सचिव की मनमानी से परेशान महिला सरपंच, पंच ने कहा- नहीं हटाया गया तो इस्तीफा दे देंगे

जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल में कक्षा ग्यारवी में अध्ययनरत 18 वर्षीय आयुष पाटीदार पुत्र मुकेश पाटीदार निवासी ग्राम लुनेरा थाना बिलपांक, 17 वर्षीय विनायक राठौर पुत्र भरतलाल राठौर व 19 वर्षीय वैभव पंवार पुत्र बबलू पंवार दोनों निवासी ग्राम धराड़ (बिलपांक) सैलाना के पास स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए थे। वे तीनों बाइक पर वापस अपने घरों को लौट रहे थे।

रविवार शाम करीब पौने छह बजे कृषि मंडी से कुछ दूर एक निजी अस्पताल के पास टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों बाइक सहित नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भिजवााया, लेकिन तब तक आयुष की मृत्यु हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें-  विदिशा : भुट्टा खाना पड़ गया महंगा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत