ASI का ज्ञानवापी में सर्वेक्षण: ASI की टीम कुछ ही घण्टे बाद शुरू कर देगी सर्वेक्षण के काम
ASI का ज्ञानवापी में सर्वेक्षण
: भले ही आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी में सर्वे के खिलाफ अपील दाखिल हो लेकिन आज सुबह से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ASI अपना सर्वेक्षण शुरू कर देगी।उत्तर प्रदेश में वाराणसी की एक अदालत ने दो दिन पहले शुक्रवार को ही काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित मां श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए वजूखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर का पुरातात्विक एवं वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की अनुमति दी थी.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम रविवार देर शाम वाराणसी पहुंच गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह टीम सोमवार सुबह 7 बजे से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे शुरू करेगी. इसमें मस्जिद के वजूखाने को छोड़कर परिसर के बाकी हिस्सों का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जाएगा.