राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 के तहत MANIT BHOPAL CS छात्रों के लिए बेहद काम की खबर
भोपाल। राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के लिए बेहद काम की खबर सामने आई है। खबर के अनुसार मल्टीपल एंट्री एग्जिट सिस्टम के तहत MANIT BHOPAL में स्टूडेंट्स को 2 साल बाद एग्जिट करने का मौका मिलेगा।
नई शिक्षा नीति के तहत क्या होगा
- बीटेक हिंदी के लिए 120 सीट रिजर्व करने के बाद एक स्पेशल सेक्शन बनाया गया है।
- UG फर्स्ट ईयर में 4 इलेक्टिव सब्जेक्ट का ऑप्शन है।
- फर्स्ट सेमेस्टर में लाइफ स्किल्स मैनेजमेंट और फिजिकल हेल्थ एजुकेशन में से कोई एक सब्जेक्ट मिलेगा।
- सेकंड सेमेस्टर में NSS अथवा YOGA में से किसी एक सब्जेक्ट का चुनाव करना होगा।
- दोनों के लिए 1-1 क्रेडिट मिलेगा।
- NCC वाले स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा एकेडमिक वेटेज दिया जा रहा है। फर्स्ट से 6th सेमेस्टर तक NCC के लिए टोटल 24 क्रेडिट मिलेंगे।
- बी टेक पास करने के लिए स्टूडेंट को मिनिमम 170 क्रेडिट चाहिए। पहले यह संख्या 174 थी।
CS इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में कुछ नए विषयों के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। ये विषय माइनर हैं। स्टूडेंट अपनी पैरेंट ब्रांच के साथ माइनर विषय को थर्ड सेमेस्टर ले सकते हैं। हालांकि माइनर सब्जेक्ट अनिवार्य नहीं है। स्टूडेंट आठवें सेमेस्टर तक सफलतापूर्वक माइनर सब्जेक्ट पढ़ेगा तो ही फाइनल मार्कशीट में इसके क्रेडिट जोड़े जाएंगे। 6 सेमेस्टर में कुल 18 क्रेडिट होंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मल्टीपल एंट्री एग्जिट सिस्टम के तहत स्टूडेंट्स को 2 साल बाद एग्जिट करने का मौका मिलेगा। यदि वह गीत करता है तो उसे डिप्लोमा दिया जाएगा। यदि कोई स्टूडेंट बीटेक डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी करके बीटेक डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो 5 साल के भीतर उसे वापस एंट्री करनी होगी।