FEATUREDjabalpurkatniमध्यप्रदेश

Jabalpur Train Accident नरसिंहपुर – करेली के बीच अप-डाउन रेल यातायात हुआ बहाल, इन ट्रेनों पर असर

Jabalpur Train Accident जबलपुर – इटारसी रेल खण्ड के नरसिंहपुर-करेली स्टेशनों के मध्य किमी 905 के निकट एक गुड्स ट्रेन का ब्रेक वैन पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया था, जिसके कारण सिंगल लाइन पर ही गाड़ियों का संचालन किया जा रहा था, अब इस रेल खंड में रेल यातायात सामान्य हो गया है। उक्त घटना की जांच हेतु मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा जूनियर प्रशासनिक ग्रेड स्तर की चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जो इस घटना के कारणों की जांच करके अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी।

उक्त घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए ART के साथ घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों तथा रेलकर्मियों की टीम पहुंचकर तुरंत ही ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य चालू किया गया एवं आज दिनांक 23 जुलाई को प्रातः 09.10 बजे से उक्त सेक्शन पर रेल यातायात प्रारंभ हो गया। रेल संचालन सामान्य कर दिया गया है।

4 रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

जबलपुर 23 जुलाई । पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल क्षेत्राधिकार में नरसिंहपुर-करेली के मध्य किलोमीटर 905 के निकट एक गुड्स ट्रेन का डिब्बा शनिवार 22.07.23 को देर रात को पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है। हालांकि खबर लिखने तक डाउन लाइन से रेल यातायात चालू कर दिया गया है । अप लाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण अभी कुल 4 रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। साथ ही जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एवं जबलपुर रानी कमलापति वंदे भारत दो ट्रेनें रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल करके चलाई जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-  Railway Board New Rules: ट्रेन व मानवयुक्त फाटकों पर हादसों में मरने वालों के रिश्तेदारों को अब 5 लाख रुपये मिलेंगे, अनुग्रह राशि को 10 गुना बढ़ाया Ex-gratia payment

वंदे भारत एवं जनशताब्दी 2 घंटे रि-शिड्यूल की गईं

  1. दिनांक 23 जुलाई को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर रानी कमलापति रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल करके चलाई जाएगी। वंदे भारत ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय प्रातः 6.00 बजे के बजाए जबलपुर से 8.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. दिनांक 23 जुलाई को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल करके चलाई जाएगी। जनशताब्दी ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय प्रातः 5.30 बजे के बजाए जबलपुर से 7.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. दिनांक 22 जुलाई को दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर सिकंदराबाद वाया जबलपुर कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
  4. दिनांक 21 जुलाई को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल सिकंदराबाद वाया जबलपुर कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
  5. दिनांक 22 जुलाई को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12742 पटना वास्को डी गामा वाया कटनी बीना भोपाल इटारसी होकर चलाई जाएगी।
  6. इसी तरह दिनांक 22 जुलाई को छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा सूरत वाया कटनी बीना भोपाल इटारसी होकर चलाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें-  मतदाता ध्‍यान दें: Voter ID बनाने के लिए Aadhaar अनिवार्य नहीं-Election Commission

यात्रियों से अनुरोध है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

आंशिक परिवर्तन

जबलपुर 22 जुलाई । रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 11064 बीना – कोटा एक्सप्रेस मेमू ट्रेन का बीना स्टेशन से लेकर पगारा स्टेशन के मध्य के रेलवे स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना मेमू ट्रेन का बीना स्टेशन पर आगमन समय एवं गाड़ी संख्या 22190 रीवा – जबलपुर इंटरसिटी का जबलपुर स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। समय सारणी में उक्त बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-  ओंकारेश्वर में एकात्म धाम में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा के अनावरण

गाड़ी संख्या 11064 बीना – कोटा एक्सप्रेस मेमू ट्रेन बीना से पगारा के मध्य बीना से 11.00 बजे प्रस्थान कर महादेवखेड़ी 11.10 बजे, सेमरखेड़ी 11.19 बजे, कंजिया 11.29 बजे, मुंगावली 11.41 बजे, गुनेरू बामोरी 11.52 बजे, पिपरई गांव 12.05 बजे, रेहटवास 12.15 बजे, ओर 12.24 बजे, हिनोतिया पीपलखेड़ा 12.32 बजे, अशोकनगर 12.42 बजे, रातीखेड़ा 12.52 बजे, साढोरा गांव 13.02 बजे, पीलीघटा 13.11 बजे और पगारा स्टेशन पर 13.20 बजे तक के लिए समय सारणी में संशोधन किया गया है । गुना स्टेशन से कोटा स्टेशन के बीच उक्त गाड़ी की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना मेमू ट्रेन का बीना स्टेशन पर आगमन समय 10.50 बजे था जिसमे आंशिक संशोधन करते हुए 10.45 बजे किया गया है।

गाड़ी संख्या 22190 रीवा – जबलपुर इंटरसिटी का जबलपुर स्टेशन पर आगमन समय 10.00 बजे था जिसमे आंशिक संशोधन करते हुए 10.15 बजे किया गया है।