JABALPUR Rail Accident मालगाड़ी का डिब्बा पलटने से कटनी जबलपुर नरसिंहपुर के बीच कई गाड़ियों के रूट बदले, देखें लिस्ट
JABALPUR Rail Accident जबलपुर नरसिंहपुर- करेली के बीच अप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गया। हादसे में जबलपुर से इटारसी जाने वाले अप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बंद हो गया। घटना रात करीब 11.38 बजे किमी रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे। डिब्बे को
पटरी पर लाने का कार्य शुरू किया गया।
Train का रूट बदला गया है।
• 22 जुलाई को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 22688
वाराणसी-मैसूर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया
कटनी-कटनी मुड़वारा – बीना – भोपाल- इटारसी होकर चलाई
जाएगी।
• 22 जुलाई को गोरखपुर से प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली
11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग
कटनी-कटनी मुड़वारा बीना – भोपाल- इटारसी होकर चलाई
जाएगी।
• 22 जुलाई को दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या
12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस जबलपुर कछपुरा-
गोंदिया-नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
• 21 जुलाई को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 07008 रक्सौल-
सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर
-गोंदिया- नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
• 22 जुलाई को पटना से प्रस्थान करने वाली 12742 पटना-
वास्को डी गामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी- बीना-
भोपाल-इटारसी होकर चलाई जाएगी।
• 22 जुलाई को छपरा से प्रस्थान करने वाली 19046
एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी – बीना – भोपाल- इटारसी
होकर चलाई जाएगी।
रत